उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Anantnag Encounter News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ से एक दुखद खबर आ रही है। जहां सेना ओर आतंकियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में सेना का एक और जवान शहीद हो गया है। एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए जवान का शव लापता हो गया था। इस तरह बुधवार को शुरू हुए अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है। सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं। आपको बता दें कि सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: आम्रपाली ड्रीम वैली में मौत की लिफ्ट का वीडियो
ये भी पढ़ेंः Noida: इस बिल्डर का ऑफिस और दुकानें सील
देश ने ‘गद्दारी’ की कीमत चुकाई
12 सितंबर 2023 की सुबह का वक्त था, जब कश्मीर सो रहा था. तभी खुफिया एजेंसी के कानों तक एक मुखबिर के जरिए खबर पहुंचाई गई. वो मुखबिर पुलिस के लिए नहीं बल्कि आतंकियों के लिए काम कर रहा था. वो मुखबिर की शक्ल में डबल एजेंट था. उसने जम्मू-कश्मीर पुलिस तक खबर पहुंचाई कि कोकेरनाग के जंगल में एकदम सटीक लोकेशन पर आतंकवादी संगठन लश्कर के दो दहशतगर्द छिपे हुए हैं.
ये खबर जैसे ही 29 साल के जांबाज ऑफिसर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट तक पहुंची वो एक्शन में आ गए. एसओपी यानि नियमों के मुताबिक डीएसपी हुमायूं भट्ट ने 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह को तुरंत एक ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च करने की बात कही, ताकि आतंकवादी अपना ठिकाना न बदल लें. कर्नल मनप्रीत सिंह ने मेजर आशीष से बात की और फौरन जवानों की एक टुकड़ी के साथ ऑपरेशन पर साथ चलने के लिए कहा.
जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना दोनों की टुकड़ियां मुखबिर की दी हुई उस लोकेशन पर पहुंची. ये लोकेशन अनंतनाग जिले के इसी कोकरनाग जंगल में थी. ऑपरेशन काफी मुश्किल था. यहां मक्के के खेत हैं, सेब के बगीचे हैं, पहाड़ी पर घने जंगल हैं, इन्हीं जंगलों के बीच में ऑपरेशन चला.
घात लगाकर हमला करने का इंतजार कर रहे थे आतंकी
अफसरों को लगा कि मुखबिर की खबर पक्की है और लश्कर के आतंकवादी आसपास ही मौजूद हो सकते हैं. फौरन ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया. पुलिस और सेना की टुकड़ियों मोर्चा संभालने के लिए तैयार होने लगी. जैसे ही कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और डीएसपी भट्ट सर्च ऑपरेशन का प्लान बना रहे थे अचानक गोलियां दागी जाने लगीं. दोनों आतंकवादी जंगल में मौजूद उसी हाइडआउट के बगल वाले पहाड़ के ऊपर छिपे हुए थे और घात लगाकर हमला करने के लिए आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम आने का इंतजार कर रहे थे.
गोली लगने के बाद तीनों अफसर गिर गए, लेकिन आतंकवादियों पर फायरिंग करते रहे. आतंकवादी पहले ही सुरक्षित जगह पर मौजूद थे और सेकेंड्स में पहाड़ी के ऊपर से भाग निकले. कर्नल और मेजर इस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पहाड़ी की एक छोटी खाई में गिर गए थे, जबकि डीएसपी हाइड आउट के बगल में ही गिर गए.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन कर रही है। अनंतनाग में आज भी सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि एनकाउंटर में उजैर खान नाम का एक स्थानीय आतंकी शामिल है। इसके अलावा एक विदेशी आतंकी के भी मुठभेड़ में शामिल होने की खबर है। सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षाबलों को एक आतंकी को ढेर करने में कामयाबी मिली है, जबकि दूसरे आतंकी की तलाश जारी है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एनकाउंटर में शहीदों की संख्या हुई चार
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की शुरुआत हुई। इस एनकाउंटर में सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट शहीद हो गए। अब शहीद हुए एक और जवान का शव मिलने के बाद इस एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है। आज जान गंवाने वाले चौथे सैनिक की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
दरअसल, सेना बुधवार को खुफिया जानकारी के आधार पर एक ठिकाने पर आतंकियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान छिपकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चला दीं। आतंकियों की गोली आकर कर्नल मनप्रीत सिंह को लगी, जिसके चलते वह मौके पर ही शहीद हो गए। आतंकियों की गोलीबारी में दो अधिकारी घायल भी हुए, जिन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान वीरगति प्राप्त हुई। माना जा रहा है कि हमला करने वाले आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रजिसटेंस फ्रंट के सदस्य हैं।
पहाड़ी पर घने जंगल में छिपे बैठे हैं आतंकी
सूत्रों ने बताया कि आतंकी जिस पहाड़ी पर छिपे बैठे हैं, वह गांव के बाहरी छोर पर है। इस पर सीधी चढ़ाई है और उस पर घना जंगल है। पास से एक नाला भी गुजरता है। पहाड़ी की ढलान पर पेड़ों के बीच आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा है।