Amrapali ड्रीम वैली..लिफ्ट का पार्ट बदला और 8 की जान ले ली!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली आम्रपाली ड्रीम वैली में हुए हादसे में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन साइट में गलत पार्ट लगाने के कारण लिफ्ट हादसे का शिकार हुई। तकनीकी जांच में इसका खुलासा हुआ है। यह पार्ट फोरमैन राहुल ने बदला था, जो पांचवीं पास है और जिसे लिफ्ट के संचालन और देखरेख की जिम्मेदारी को सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी का बड़ा गिफ़्ट..15 मिनट में दिल्ली से एयरपोर्ट

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स ध्यान दें..फिर 2 दिन स्कूल बंद

गलत पार्ट लगाने के कारण लिफ्त से आ रही थी आवाज
मजदूरों ने बताया कि पांच सितंबर को पार्ट बदलने के बाद से ही लिफ्ट में घरघराहट की आवाज आ रही थी। तकनीकी जांच में खुलासा हुआ है कि गलत पार्ट लगाने के कारण लिफ्ट हादसे का शिकार हुई। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर निवासी गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैकेनिकल फोरमैन राहुल को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि राहुल ने चार सितंबर को लिफ्ट में तकनीकी खामी आने पर एक पार्ट बदला था। जिसके बाद से लिफ्ट में घरघराहट की आवाज आने लगी थी।
घायल मजदूर की हालत गंभीर
शुक्रवार को ग्रेनो वेस्ट स्थित आम्रपाली की निर्माणाधीन साइट पर 14वीं मंजिल से गिरने से लिफ्ट सवार ऑपरेटर समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल मजदूर कैफ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रविवार को निर्माण कर रही गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम व एडमिन कॉमर्शियल पद पर कार्यरत लवजीत कुमार को गिरफ्तार किया था।
राहुल को मिली थी लिफ्ट संचालन की जिम्मेदारी
लवजीत से पूछताछ में पता चला कि उसने लिफ्ट के संचालन का जिम्मेदारी राहुल को सौंपी थी। राहुल ने पूछताछ में बताया कि चार सितंबर को मजदूरों ने लिफ्ट में तकनीकी खामी आने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उसने लिफ्ट का पार्ट (पीनियन गरारी) बदली थी। इस पार्ट के बदलने से ही लिफ्ट और तेज आवाज करने लगी थी। राहुल पांचवीं पास है और उसे लिफ्ट की रिपेयरिंग, मेंटेनेंस की तकनीकी जानकारी नहीं है। इसके चलते उसने इस समस्या को नजरअंदाज किया और लिफ्ट का संचालन कर मजूदरों को मौत के मुंह में धकेल दिया।
पार्ट सही लगता तो शायद नहीं जाती आठ जान
पुलिस ने लिफ्ट कंपनी की टीम से ही तकनीकी मुआयना कराया। जिसमें पता चला है कि राहुल के गलत पार्ट लगाने के कारण ही लिफ्ट की सेफ्टी डिवाइस ने काम नहीं किया। इससे लिफ्ट खराब होने के बाद नीचे आ गिरी। अगर पार्ट सही लगाया गया होता तो लिफ्ट जहां खराब हुई वहीं पर अटक जाती। राहुल ने यह भी बताया कि लिफ्ट के तेज आवाज करने के कारण ही हादसे से पहले एक महिला उसमें सवार न होकर जीने से ऊपर गई थी।
बारिश में लिफ्ट चलवाने वालों की घेराबंदी शुरू
आरोपी राहुल से पूछताछ कर पुलिस ने उन लोगों के नाम पता लगाए हैं, जिन्होंने बारिश में रोक के बावजूद लिफ्ट का संचालन शुरू कराया था। पुलिस ने इन आरोपियों के नाम जुटाकर इनकी गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। इन्हें पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी लिफ्ट में संबंध में कोई भी तकनीकी जानकारी नहीं रखता है। वह केवल पांचवीं पास है। उसने ही पांच सितंबर को लिफ्ट का पार्ट बदला था। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रहीं हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi