Amity University

Amity University: पुलिस ने Amity के 4 छात्रों को अरेस्ट किया..जानिये क्यों?

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Amity University के 4 छात्र हुए गिरफ्तार, जानिए क्यों हुए कार्यवाही

Amity University: नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) नोएडा के 4 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होली (Holi) पर वाहनों की छत पर चढ़कर, बोनट पर बैठकर, जबरन ऑटो को रोककर हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का होना बताया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर 126 थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की है। वहीं होली पर घंटेभर उत्पात मचाने पर पुलिस गश्त और सख्ती पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Driving License: RTO जाने का चक्कर खत्म..अब घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

तेजी से वाडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर 36 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है। कई युवक नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। सफेद चेक की शर्ट और काली टीशर्ट और ट्राउजर पहने युवक कैमरे के सामने नाचते दिखाई दे रहे हैं। पीछे से दिल्ली (Delhi) नंबर की लाल बलेनो कार के बोनट पर काले कपड़े पहने और हाथ में कलर स्प्रे लेकर लेटा हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद नॉन स्टॉप फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..ये रही डिटेल

Pic Social Media

ऑटो की छत पर डांस किए युवक तो..

वायरल वीडियो में एक युवक ऑटो की छत पर खड़ा होकर डांस करने लगता है। सड़क के दूसरी ओर एक व्यक्ति सभी युवकों को बुला रहा है। एक युवक दूसरे युवक को कंधे पर बिठाकर ले जाता है तो दूसरे युवक ऑटो के आगे डिप्स मार रहा है। कोई कार के बोनट पर लेटकर मस्ती कर रहा है तो कोई डांस करता दिखाई दे रहा है। ऑटो को जबरन चारों ओर से पकड़कर हिलाते हुए युवक नजर आए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोशल मीडिया (Social Media) पर युवकों के उत्पात मचाने का वीडियो खूब वायरल हुआ। लोगों ने उत्पात मचाने, वाहनों के ऊपर चढ़कर मस्ती करने और वाहनों के आगे लेटकर जान जोखिम में डालने को लेकर नाराजगी भी जताई।

चार युवकों का हुआ चालान

थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार के अनुसार वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जांच कराई गई। वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी का निकला। आरोपियों की पहचान कर चार युवकों को पकड़ लिया गया है। चारों युवकों की पहचान अनिकेत, कार्तिक तंवर, शिवम व कुनाल के रूप में हुई। तीन हरौला और एक बख्तापुर गांव (Bakhtapur Village) का रहने वाला हैं। पुलिस ने चारों का शांतिभंग में चालान करने की कार्रवाई कर दी है।