Noida आ रहे हैं अमित शाह..जाम से बचना है तो ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति
Spread the love

Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर चल रही है। केन्द्र की सत्ता में बैठी बीजेपी भी जोरों शोरों पर प्रचार में लग गई है। उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) सीट भी हाईप्रोफाइल और वीवीआईपी सीट मानी जाती है। यहां से बीजेपी ने दो बार के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को लगातार चौथी बार अपना उम्मीदवार बनाया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः आपके साथ से गौतमबुद्ध नगर में फिर से कमल खिलेगा: डॉ. महेश शर्मा

PicSocial Media

डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के पक्ष में मतदान करने के लिए देश के दिग्गज नेता गौतमबुद्ध नगर में आ रहे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) चुनाव प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि अमित शाह छह बजे के करीब बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सेक्टर-33 शिल्पहाट तक पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने शाम 5 से रात 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। इसकी गाइडलाइन ट्रैफिक पुलिस ने जारी कर दी है।

पढ़िए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

सेक्टर 18 से सेक्टर-37-छलेरा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बॉटनिकल गार्डन से पहले यूटर्न कर जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने से होते हुए गंतव्य कीओर डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक..पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

सेक्टर-49 छलेरा-आगाहपुर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को छलेरा- सेक्टर-37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

एडोब चौराहा से एनटीपीसी, ईस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एनटीपीसी अंडरपास से होकर आगे भेज दिया जाएगा।

सेक्टर-41 से शशि चौक गोलचक्कर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को शशि चौक से पहले थाना सेक्टर-39 की ओर डायवर्ट कर भेजा जाएगा।

सेक्टर-60 से एलिवेटिड रोड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर उतरने वाले लूप पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यहां से ट्रैफिक को सीधे सेक्टर-18 की तरफ भेजा जाएगा।

गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-57 की डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

थाना फेस-तीन, सेक्टर- 67 से एलिवेटड रोड होकर सेक्टर-18 की ओर आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बांयी तरफ मुड़कर सेक्टर-71, 52 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेगा।

बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37 से जीआईपी मॉल की ओर जाने ट्रैफिक को अट्टा चौक से सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।