Vastu Tips: घर में हमेशा रखें ये 3 मूर्तियां, नहीं होगी कभी धन की कमी

Trending Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि कड़ी मेहनत के बाद भी व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप भी आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे हैं और इसका निवारण ढूंढ रहे हैं तो वास्तु शास्त्र आपके काम आ सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इन तीन मूर्तियों को रखने से आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
ऐसे में जानिए कि ऐसी कौन कौन सी तीन मूर्तियां हैं जिन्हें घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है:

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

भगवान गणेश जी की मूर्ति

सनातन धर्म में श्री गणेश जी को प्रथम स्थान पर रखा जाता है। वहीं, भगवान गणेश जी के ही आशीर्वाद से पूजा पाठ के कार्यक्रम का आरंभ होता है। ऐसे में आप अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करते हैं तो इससे परिवार में सुख – समृद्धि आती है।

कुबेर धन के देवता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुबेर जी को धन के देवता के रूप में पूजा जाता है। आर्थिक तंगी से उबरने में कुबेर जी काफी हद तक सहायता कर सकते हैं। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान कुबेर की मूर्ति को लाकर या कोठी में रखकर व्यक्ति को आर्थिक रूप से स्थापित किया जाता है।

लक्ष्मी जी की मूर्ति

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है। ऐसे में यदि आप अपने घर के मंदिर में देवी लक्ष्मी जी की मूर्ति को स्थापित करते हैं। तो मां लक्ष्मी आपको आर्थिक तंगी से निजात दिलाने में मदद कर सकती है। इसके अलावा लक्ष्मी जी की मूर्ति को रखते समय ये भी याद रखें मंदिर के साथ घर की साफ सफाई रोजाना करनी ही चाहिए। साफ सफाई से मां लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद बनाएं रखती है।