Punjab और पंजाबियों से किए सारे वादे पूरे होंगे: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

CM Bhagwant Maan News: पंजाब की आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए कमर कस ली है। सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए ‘आप’ पार्टी (AAP Party) के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से मैदान में उतर आए हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब और पंजाबियों से किए सारे वादे पूरे होंगे।
ये भी पढ़ेः Chandigarh News: चंडीगढ़ वाले दें ध्यान..1 मई से खास सुविधा होगी लागू

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रोड शो में कहा कि 43 हजार नौकरियां, 90 प्रतिशत घरों के बिजली बिल, साफ-सुथरा ताजा राशन, किसानों को नहरी पानी जैसी सुविधाएं लेकर हम आपके सामने खड़े हैं। हम आपसे किए गए सभी वादे एक-एक करके पूरा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab की जनता फिर से लोकसभा चुनाव में AAP को आशीर्वाद देगी: CM मान
पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) धुआंधार प्रचार कर रही है। प्रदेश की सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि हम सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। पंजाब में सबसे आखिरी चरण में मतदान होगा। पंजाब की सभी सीटों पर 01 जून को मतदान होगा। वहीं, वोटों की गिनती 4 जून को होगी।