T20 विश्वकप से पहले भारत के लिए बजी ख़तरे की घंटी, पाक टीम में शामिल हुआ सबसे बड़ा दुश्मन

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup: 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरे की घन्टी बज गई है क्योंकि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन शामिल हो गया है।
ये भी पढ़ेः रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले T20 में बने पहले खिलाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आईसीसी T20 विश्व कप का पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस (Barbados) में खेला जायेगा। गौरतलब है कि ICC T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे है।

T20 विश्व कप 2024 में भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जायेगा। लेकिन पाकिस्तान ने विश्वकप से पहले खेले जाने वाली न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अपनी टीम में मोहम्मद आमिर को शामिल किया है। आमिर ने साल 2020 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) मैच खेला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐलान किया कि वह रिटायरमेंट से वापसी कर रहे हैं और वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के लिए भी उपलब्ध हैं। अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

Pic Social Media

ऐसे में उनके पास मौका है कि वह इस सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा बन जाए। मोहम्मद आमिर (Mohammad Aamir) ने भारत को साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी परेशान किया था और उनके कारण ही पाकिस्तान की टीम फाइनल मैच में भारतीय टीम को हरा सकी थी। आमिर कई बार टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसे में उनकी वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया। उस स्क्वाड में मोहम्मद आमिर का नाम शामिल था। दस दिन तक चलने वाली इस सीरीज के तीन मैच रावलपिंडी जबकि दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे।

Pic Social Media

31 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल में संन्यास से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया था। आमिर का आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में खेलना तय है। पीसीबी ने आमिर को विश्व कप में खेलने के लिए उनका संन्यास तुड़वाया है। आमिर आखिरी बार 30 अगस्त 2020 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे। साल 2010 में उन पर मैच फिक्सिंग का बदनुमा दाग लगा। 18 साल की उम्र में उन्हें जेल जाना पड़ा। छोटी उम्र को देखते हुए उन पर 5 साल का क्रिकेट से बैन भी लगा था।