akhand bharat utsav in supertech ecovillage-1

Supertech EV1 में धूमधाम से मनाया गया अखंड भारत दिवस

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) में की तरफ से 14 अगस्त को धूमधाम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महादेव शाखा द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया गया। जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों ने हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को अपने इतिहास एवं प्राचीन भारत से अवगत कराने का था ।। कार्यक्रम में कार्यवाह बिमलेश जी, सत्यदेव, राजेश, समीर, सूरज, विकास, विश्वकान्त, मुकेश, विशाल, निर्मल, विमल, अमित, सतीश, जितेंद्र, दीपक एवम् शाखा के तमाम स्वयंसेवक शामिल हुए।

अखंड भारत का उद्देश्य क्या है?

1947 से पहले के भारत के मानचित्र में पाकिस्तान और बांग्लादेश को ब्रिटिश भारत के हिस्से के रूप में दिखाया गया है, जो पूर्व-एकीकृत भारत का सीमांकन करता है। अतः अखण्ड भारत का उद्देश्य भारत से अलग हुए इन देशों को पुनः एक करना।