Air India दे रहा है सस्ते में यूरोप घूमने का मौका

Trending इंटरनेशनल
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Air India: देशभर में त्यौहारों का मौसम आ गया है। त्यौहारों के मौके पर दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अपने घर आने की तैयारी करते हैं, तो वहीं कुछ लोग त्यौहारों पर मिलने वाली छुट्टियों में विदेश घूमने का प्लान बना लेते हैं। इन्हीं लोगों को एयर इंडिया (Air India) यूरोप घूमने का खास मौका दे रही है। भारत से यूरोप (Europe) की यात्रा करने वालों को एयर इंडिया ने बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें पैसेंजर्स भारत से यूनाइटेड किंगडम (UK) सहित यूरोप के पांच शहरों में कम पैसों से इकोनॉमी क्लास (Economy Class) में ट्रैवल कर सकते हैं। एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से यूरोप के इन पांच शहरों के लिए हर हफ्ते 48 नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है।
ये भी पढे़ंः Emergency Fund: प्राइवेट जॉब करने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें..नहीं तो..

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः SBI में है अकाउंट तो खुशखबरी भी जान लीजिए
इन पांच शहरों के लिए खास तोहफा
एयर इंडिया ने त्योहारों के मौके पर कोपेनहेगेन (डेनमार्क), लंदन हीथ्रो, मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और विएना (ऑस्ट्रिया) के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स का ऐलान किया है। इन शहरों के लिए भारत से ट्रिप के लिए 40,000 रुपये और वन-वे के लिए 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर फेयर लॉन्च किए गए हैं।
14 अक्टूबर तक उठा सकते हैं लाभ
एयर इंडिया के इस सेल में पैसेंजर्स 15 दिसंबर, 2023 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं। एयर इंडिया द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक, पैसेंजर्स 14 अक्टूबर, 2023 तक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
यहां करा सकते हैं बुकिंग
ऑफर के तहत बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.com, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर खुली है। बिक्री पर उपलब्ध सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ नियम लागू है। हालांकि अलग-अलग टैक्स के कारण कुछ शहरों में किराया थोड़ा अलग हो सकता है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi