Air India

Air India: नए साल पर एयर इंडिया का हवाई मुसाफिरों को तोहफ़ा

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Air India में सफर करने वाले लोगों को अब फ्री में मिलेगी यह सर्विस

Air India: एयर इंडिया में सफर करने वाले लोगों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिला है। आपको बता दें कि एयर इंडिया (Air India) ने नए साल के मौके पर अपने यात्रियों के लिए एक शानदार सुविधा शुरू कर दी है। एयर इंडिया ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि एयरबस A350, बोइंग 787-9 और एयरबस A321 नियो विमानों में यात्रा करने वाले यात्री उड़ान के दौरान इंटरनेट ( Internet) का प्रयोग कर सकेंगे। जब विमान 10,000 फीट की ऊंचाई पर होगा, तब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह घरेलू उड़ानों में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सेवा (Free Wi-Fi Internet Service) प्रदान करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: सिर्फ 10 रुपए खर्च करके परिवार के साथ मनाएं पिकनिक..घुड़सवारी का आनंद भी उठाएं

Pic Social Media

अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर पहले से मिल रही यह सर्विस

आपको बता दें कि एयर इंडिया पहले से ही लंदन (London), न्यूयॉर्क, पेरिस और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर वाई-फाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा रही है। एयर इंडिया अब इसे घरेलू रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू कर दी है। एयर इंडिया का लक्ष्य है कि भविष्य में अपने बेड़े के दूसरे विमानों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। एयरलाइन के मुताबिक, यह वाई-फाई सेवा यात्रियों को लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर मुफ्त में प्रदान की जाएगी।

जानिए कैसे करें एयर इंडिया में वाई-फाई सेवा का उपयोग

वाई-फाई सेटअप

सबसे पहले अपने डिवाइस (लैपटाप, टैबलेट, या स्मार्टफोन) पर वाई-फाई चालू करें और वाई-फाई सेटिंग्स पर जाएं।

इसके बाद एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क को सर्च करें और उस पर क्लिक करें। अब अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल ऑटोमैटिक खुल जाएगा। वहां अपना पीएनआर नंबर और अंतिम नाम दर्ज करें। इसके बाद लॉगिन हो जाएगा, अब आप फ्री इंटरनेट सेवा का उपयोग करें और उड़ान को और भी सुविधाजनक बनाएं।

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: नोएडा से दिल्ली..गाड़ी में ये कागज नहीं रखे तो धड़ाधड़ कट रहे चालान

नई सुविधा से यात्रा होगी आरामदायक

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा के मुताबिक कनेक्टिविटी आज के समय में आधुनिक यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई है। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि यात्री इस नई सुविधा की तारीफ करेंगे और उड़ान के दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी का आनंद उठाते हुए एयर इंडिया के नए अनुभव को पसंद करेंगे।