31 डॉक्टरों को पछाड़ने वाले AIIMS के नए डायरेक्टर कौन?

हेल्थ & ब्यूटी

AIIMS दिल्ली को नया डायरेक्टर मिल गया है। डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) की जगह डॉ एम श्रीनिवास(Dr M Shrinivas) AIIMS दिल्ली के नए डायरेक्टर होंगे। डॉ गुलेरिया का कार्यकाल 23 सितंबर 2022 को खत्म हो चुका है, ऐसे में अब देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दारोमदार डॉ एम श्रीनिवास के कंधों पर होगा।

एम्स दिल्ली निदेशक की फाइनल रेस में दो डॉक्टर्स का नाम चल रहा था- डॉ एम श्रीनिवारस और डॉ संजय बिहारी. इन दोनों के नाम ACC के पास भेजे गए थे, जिसमें एम श्रीनिवास को चुना गया।

डॉ. रणदीप गुलेरिया

कौन हैं Dr M Srinivas?

Delhi AIIMS के नए निदेशक डॉ एम श्रीनिवास एम्स में निदेशक पद पर नियुक्ति से पहले हैदराबाद स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बतौर डीन कार्यरत थे। हालांकि डॉ श्रीनिवास पहले दिल्ली एम्स में ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में थे, इसके बाद वो ईएसआईसी हॉस्पिटल हैदराबाद में प्रतिनियुक्ति के पद पर तैनात थे। आज के समय में उनका नाम देश के जाने माने और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स में शुमार है।

AIIMS Delhi Director के पद के लिए नई नियुक्ति की प्रक्रिया करीब एक साल पहले ही शुरू हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 32 डॉक्टर्स ने एम्स दिल्ली निदेशक पद के लिए आवेदन किया था. इनमें से एक नाम इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल के डायरेक्टर जेनरल बलराम भार्गव का भी था। इसके बाद इन 32 नामों में से कुछ नाम छांट कर ACC भेजे गए थे, जिस कमेटी की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे थे।

 READ: Aiims New-Director-Dr M Shrinivas, khabrimedia, Latest News, Mediacal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *