AI Jobs

AI Jobs: AI से मिलेगी नौकरी, लिंक्डइन को टक्कर देने वाला आ रहा है

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

AI Jobs: AI तकनीक में अग्रणी कंपनी ओपनएआई अब जॉब मार्केट में भी कदम रखने जा रही है।

AI Jobs: AI तकनीक में अग्रणी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) अब जॉब मार्केट में भी कदम रखने जा रही है। कंपनी एआई की मदद से जॉब ढूंढने वाला नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे लिंक्डइन (LinkedIn) को चुनौती देगा। बता दें कि ओपनएआई जॉब्स प्लेटफॉर्म नाम की इस नई सर्विस के जरिए कंपनी एआई की मदद से उम्मीदवारों और कंपनी को एक-दूसरे से जोड़ेगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

2026 तक लॉन्च होगा नया प्लेटफॉर्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनएआई जॉब्स प्लेटफॉर्म (OpenAI Jobs Platform) नाम की यह सर्विस 2026 के मध्य तक शुरू हो सकती है। कंपनी का दावा है कि यह एआई की मदद से नियोक्ताओं को सही उम्मीदवारों से जोड़ेगा।

कंपनियों और कर्मचारियों के बीच तालमेल

ओपनएआई (OpenAI) में एप्लिकेशन की सीईओ फिजी सिमो ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इसका उद्देश्य कंपनियों की जरूरत और कर्मचारियों की स्किल्स के बीच सही संतुलन बैठाना है। इसमें छोटे व्यवसायों और स्थानीय सरकारी संस्थानों के लिए भी विशेष ट्रैक होगा, ताकि वे एआई प्रतिभाओं का लाभ उठा सकें। सिमो ने यह भी कहा कि एआई नौकरियों को खत्म नहीं करेगा, बल्कि नए तरह की नौकरियां और स्किल्स पैदा करेगा।

Pic Social Media

लिंक्डइन को सीधी चुनौती

इस पहल के साथ OpenAI सीधे लिंक्डइन (LinkedIn) से प्रतिस्पर्धा करेगा। खास बात यह है कि लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन ओपनएआई के शुरुआती समर्थकों में रहे हैं। वहीं, लिंक्डइन का स्वामित्व Microsoft के पास है, जो ओपनएआई का सबसे बड़ा निवेशक है। यानी यह सर्विस अपने ही सबसे बड़े पार्टनर से जुड़ी कंपनी को चुनौती देने जा रही है।

ये भी पढ़ेंः AI: इस टेक कंपनी ने 4 हज़ार लोगों की नौकरी छीन ली, वजह जान हो जाएंगे हैरान

चैटजीपीटी से आगे विस्तार

ओपनएआई अपने लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) से आगे बढ़कर कई नए एप्लिकेशन पर काम कर रहा है। सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि सिमो इन प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व कर रही हैं। जॉब्स प्लेटफॉर्म के अलावा कंपनी एक वेब ब्राउज़र और सोशल नेटवर्किंग ऐप पर भी विचार कर रही है।

Pic Social Media

ओपनएआई अकादमी और AI सर्टिफिकेशन

ओपनएआई (OpenAI) कर्मचारियों में एआई स्किल्स विकसित करने के लिए ओपनएआई अकादमी (OpenAI Academy) भी लॉन्च कर रहा है। यह अलग-अलग लेवल पर ‘AI fluency’ मापने के लिए सर्टिफिकेशन देगा। इस प्रोग्राम का पायलट प्रोजेक्ट 2025 के अंत तक शुरू करने की योजना है। कंपनी इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए Walmart के साथ काम कर रही है और लक्ष्य है कि 2030 तक 1 करोड़ अमेरिकियों को सर्टिफाई किया जाए।

व्हाइट हाउस में होगी चर्चा

ये सभी प्रयास व्हाइट हाउस के एआई साक्षरता कार्यक्रम (AI Literacy Program) का हिस्सा बताए जा रहे हैं। उम्मीद है कि ऑल्टमैन और अन्य टेक कंपनियों के दिग्गज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे और एआई के प्रभाव पर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Google Job: IIT का सपना टूटा फिर भी गूगल में हासिल की 2 करोड़ की नौकरी

रोजगार को लेकर बढ़ती चिंताएं

जॉब्स प्लेटफॉर्म का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब रोजगार पर एआई के प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। Anthropic के सीईओ डारियो अमोदेई ने चेतावनी दी है कि 2030 तक एआई के कारण 50 प्रतिशत एंट्री-लेवल व्हाइट-कॉलर नौकरियां खत्म हो सकती हैं। लेकिन, सिमो का कहना है कि बदलाव को रोका नहीं जा सकता, लेकिन ओपनएआई की जिम्मेदारी है कि लोगों को एआई के बारे में सिखाए और उन्हें ऐसी कंपनियों से जोड़े जिनको इन स्किल्स की जरूरत है।