राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मुलाकात की। जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उनकी दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल से क्या बात हुई। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने सीएम का संदेश (Message) भी दिया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM मान के बाद गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान संभाल सकती है सुनीता केजरीवाल..स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान दिल्ली के सीएम और सौरभ भारद्वाज ने कई मुद्दों पर चर्चा भी की। सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्लीवासियों का संदेश भी दिया। उन्होंने सीएम को बताया कि उनकी लड़ाई के साथ दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद है।
‘आप’ सरकार के मंत्री ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में दिल्ली की सीएम से मुलाकात के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, “हमने तिहाड़ जेल प्रशासन से 12:30 का समय लिया था और उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए मेरे नाम की अनुमति दी। उन्होंने कहा है कि उनके बारे में दिल्ली वाले चिंता न करें, वो बहुत मजबूत हैं।”
सौरभ भारद्वाज तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मिले
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, “मैं सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मिला और उनसे आधे घंटे तक बात की। मुलाकात के दौरान बीच में एक ग्रिल और एक दर्पण था और दूसरी तरफ सीएम बैठे थे। हमने फोन के जरिए बातचीत की। उनसे अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को चिंता नहीं करनी चाहिए और दिल्लीवासियों के आशीर्वाद से वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।”
जब मीडिया ने सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) से जेल में केजरीवाल को इंसुलिन देने पर सवाल भी पूछा। इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह जानकारी आपको प्रशासन से मिल सकती है।” इसके अलावा जब उनसे चुनाव में रणनीति के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, “यह चीज काफी दिनों तक सुर्खियों में रही पर इस बारे में कैमरे के सामने बातचीत नहीं कर सकते हैं।”
ये भी पढ़ेः तिहाड़ से दिल्ली के CM केजरीवाल का संदेश..मैं आम आदमी हूं..आतंकवादी नहीं
आप नेता संजय सिंह और सीएम मान कर चुके मुलाकात
दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को लेकर ‘आप’ नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। आप नेताओं का आरोप है कि जेल में केजरीवाल के साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज से पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) दिल्ली की सीएम से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि जेल में केजरीवाल के साथ किसी आतंकवादी की तरह रवैया किया जा रहा है।
यहां तक की आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी कहा था कि जेल में केजरीवाल हिटलरशाही से जूझ रहे है। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को किसी साधारण जेल में नहीं बल्कि यातना गृह में कैद किया गया है। संजय सिंह ने कहा था कि जेल में दिल्ली के सीएम की हिम्मत तोड़ने के लिए केंद्र सरकार और एलजी ऑफिस इस तरह की साजिश रच रही है।