Delhi School Winter Vacation: राजधानी दिल्ली के स्कूलों में ठंडी की छुट्टियों को लेकर एडवाइजरी (Advisory) जारी कर दी गई है। यह नोटिस दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार स्कूलों (Schools) में शीतकालीन अवकाश के लिए जारी किया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान..दिल्ली जल बोर्ड CAG ऑडिट का आदेश
ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..नए साल पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के स्कूलों में ठंडी की छुट्टियों (Winter Vacations) को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। यह नोटिस दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के लिए जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि 1 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 तक स्कूलों में विंटर वेकेशन रहेगा। यानी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए पूरे एक हफ्ते की ठंडी की छुट्टी रहेगी।
एडवाइजरी में 15 जनवरी तक छुट्टी नही
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) के एडवाइजरी के मुताबिक स्कूली बच्चों की छुट्टी 1 से 6 जनवरी तक के लिए की गई है। पूर्व में छोटे बच्चों की छुट्टी 25 दिसंबर से 15 जनवरी यानी लगभग 20 दिनों के लिए होती थी। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की छुट्टी 1 जनवरी से 15 जनवरी यानी 15 दिनों के लिए होती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है। स्कूली बच्चों की छुट्टी 1 से 6 जनवरी के लिए की गई है।
जानिए एडवाइजरी में क्या है?
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि पहले शीतकालीन अवकाश 01 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक करने का फैसला किया गया था। लेकिन बढ़ते पॉल्यूशन के चलते 9 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी।
इस छुट्टी को शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा माना गया था। इसे देखते हुए अब स्कूली बच्चों की ठंडी की छुट्टी 1 जनवरी से 6 जनवरी के बीच रहेगी। दिल्ली सरकार के एडवाइजरी में सभी स्कूलों को बच्चों तक यह जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।
वायु प्रदूषण की वजह से विंटर ब्रेक की हुई थी घोषणा
गौरतलब है कि दिवाली से पहले दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 500 के आस-पास पहुंचने के कारण शिक्षा निदेशालय ने विंटर ब्रेक यानी सर्दियों की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया था। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के बाद 9 से 18 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहे।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने समय से पहले सर्दी की छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया था। यह छुट्टियां दिसंबर से जनवरी में तेज ठंड पड़ने के दौरान दी जाती है। लेकिन दिल्ली में पॉल्यूशन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूर्व निर्धारित दिसंबर से जनवरी के विंटर ब्रेक को पहले ही घोषित कर दिया गया। इस निर्णय से पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5 वीं कक्षा तक के प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था।