पुंछ-हमले पर दिए बयान पर पूर्व-CM चन्नी पर कार्रवाई मुमकिन..पंजाब-EC ने एक्शन के लिए ECI को लिखी चिट्ठी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस (Congress) द्वारा प्रत्याशी बनाए गए चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की पुंछ हमले के मामले में दिए बयान के बाद से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को चुनावी स्टंट बताया था, ये बयान चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन है। वहीं पंजाब-ईसी (Punjab-EC) ने एक्शन के लिए ईसीआई को चिट्ठी लिखी।
ये भी पढ़ेः रोड शो में भीड़ देख बोले CM मान..ये आम आदमी की आवाज़ है..दबेगी नहीं

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि घटना में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक जवान मारा गया था। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने आगे की कार्रवाई के लिए भारत के चुनाव आयोग को लिखित में लेटर भेजा है।

अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने कहा कि जालंधर जिला चुनाव अधिकारी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चन्नी की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए थे।

भारतीय वायुसेना के जवान की हुई थी मौत

भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए- चन्नी ने कहा था कि ये स्टंटबाज़ी हो रही है। जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था और कई राजनीतिक नेताओं ने मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

चरणजीत चन्नी (Charanjeet Channi) ने बाद में कहा था कि उन्हें देश के सैनिकों पर गर्व है लेकिन 2019 पुलवामा आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह पता नहीं लगा सकी कि हमला किसने किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः CM मान ने की CM केजरीवाल की तारीफ..बोले उनके विकास के सपने को आगे बढ़ा रहे हैं

चन्नी ने पुंछ हमले को बताया था राजनीतिक स्टंट

चरणजीत चन्नी (Charanjeet Channi) ने कहा था कि पुंछ हमला बीजेपी का स्टंट है। हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है। ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और बीजेपी को जिताने के लिए किए गए हैं। लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना बीजेपी का काम है। पटियाला में बीते दिन एक किसान की बीजेपी (BJP) का विरोध करते हुए मौत हो गई थी।

इस पर चरणजीत चन्नी ने कहा कि बीजेपी पंजाब (BJP Punjab) की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना चाहती है। वे जानते हैं कि अगर हमने खेती-किसानी को बर्बाद कर दिया तो पंजाब डूब जाएगा। इन्हीं बयानों को लेकर चन्नी को पिछले 24 घंटे से पूरे देश में विरोध का सामान करना पड़ रहा था। अब चन्नी ने वीडियो जारी कर अपना स्पष्टिकरण दिया है।