अब प्लेन नहीं..ट्रेन से जाइए विदेश…

बिजनेस
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अगर आप विदेश जाने का शौक रखते हैं लेकिन बजट कम है तो यह ख़बर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम आपको प्लेन से नहीं ट्रेन से विदेश जाने की ख़बर बताने जा रहे हैं और वो भी बेहद सस्ते में। कैसे..आईए आपको समझाते हैं..

ये भी पढ़ें: फोन से Contact लिस्ट गायब..तुरंत करें ये काम

pic-social media

दरअसल चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश जैसे सात देशों के साथ भारत बॉर्डर शेयर करता है। लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं इनमें से कुछ देशों तक जानें के लिए आप ट्रेन की भी मदद ले सकते हैं?

ये भी पढ़ें: ‘मोबाइल’ के लिए मासूम ने भाई की जान ले ली!

अटारी स्टेशन, पंजाब

सबसे पहले बात करते हैं अटारी स्टेशन की-यह पंजाब में है। उत्तर रेलवे का आखिरी स्टेशन जहां से समझौता एक्सप्रेस पाकिस्तान के लिए चलती है. यह ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलाई जाती है जिससे भारत से पाकिस्तान जाने वालों को आसानी हो जाती है।

पेट्रापोल रेलवे स्टेशन

पेट्रापोल रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है। ये रेलवे स्टेशन बांग्लादेश और भारत के बीच माल के निर्यात और आयात के रूप में काम करता है। जानकारी के अनुसार, कोलकाता से बांग्लादेश जाने के लिए आपको पहले बंधन एक्सप्रेस लेनी पड़ेगी। इस ट्रेन के लिए आपके पास वैलिड पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए।

हल्दीबाड़ी, रेलवे स्टेशन

तीसरा है हल्दीबाड़ी- यह पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाई गुड़ी रेलवे स्टेशन से अलग स्टेशन है. ये बांग्लादेश से केवल 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. और इससे आप आराम से बांग्लादेश जा सकते हैं.

जय नगर, रेलवे स्टेशन

चौथा स्टेशन है जय नगर यह स्टेशन बिहार के मधुबनी में है. यहां से ट्रेनें नेपाल के लिए जाती हैं. यहां से इंटर भारत-नेपाल ट्रेन चलाई जाती है और आप इस ट्रेन को पकड़कर आराम से बिहार से नेपाल जा सकते है और यहां आपको तो वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

सिंघाबाद रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित है। बता दें, पुराने मालदा स्टेशन से सिंघाबाद रेलवे स्टेशन के लिए केवल एक ही पैसेंजर ट्रेन चलती है। हालांकि यह सीमावर्ती रेलवे स्टेशन इन दोनों क्षेत्रों के बीच माल के निर्यात और आयात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सिंघाबाद रेलवे स्टेशन रोहनपुर स्टेशन के माध्यम से बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है।

जोगबनी रेलवे स्टेशन

यह बिहार का एक जिला है यह स्टेशन नेपाल के इतना नजदीक है कि आपको वहां जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है. आप पैदल ही भारत से नेपाल जा सकते हैं.

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-