Punjab News: पंजाब के जालंधर में उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। सीएम मान (CM Mann) के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आप का हाथ थामा। जालंधर में होने वाले उपचुनाव (By-Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महिंद्र भगत के पक्ष में धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस व समाजसेवी कर्ण गिल्होत्रा पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध:DGP गौरव यादव
आपको बता दें कि सोमवार को आप की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने विधायक ढोस व कर्ण गिल्होत्रा की अगुवाई में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान आप का साथ थामा है। ढोस व गिल्होत्रा द्वारा झोंकी जा रही ताकत के चलते आम उम्मीदवार की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है।
इस मौके विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस (Davinderjit Singh Ladi Dhose) ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जनता के साथ जो वायदे किए थे, उसको लगातार पूरा किया है, जिस कारण जनता का आप पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत घर ऐसे हैं, जहां बिजली का बिल जीरो आ रहा है। जबकि सरकार का मुख्य फोक्स लोगों को अच्छा प्रशासन और स्वास्थ्य सुविधां बेहतर से बेहतर उपलब्ध करवाने की तरफ है।
आम आदमी पार्टी का काफिला लगातार बढ़ रहा
सरकार के इसी प्रयासों के चलते आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का काफिला लगातार बढ़ रहा है और उपचुनावों में आप उम्मीदवार को बड़ी लीड हासिल होगी। उन्होंने कहा कि पहले सरकारें केवल वायदे करती थी और उसको पूरा नहीं किया जाता था, लेकिन सीएम भगवंत मान सरकार ने वायदे भी किए और उसको पूरा भी किया।
ये भी पढ़ेः चुनाव आयोग के निर्देश पर दलजीत सिंह भाना की पैरोल चुनाव प्रक्रिया के मुक्कमल होने तक रद्द करने के निर्देश
जालंधर में आप की स्थिति लगातार मजबूत हो रही
वहीं समाजसेवी कर्ण गिल्होत्रा (Karan Gilhotra) ने कहा कि सरकार जहां युवाओं को नौकरियां प्रदान कर रही है, वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में हर सुविधा प्रदान करते हुए बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही मोहल्लों में आप क्लीनिक खोलकर लोगों के घरों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यही कारण है कि जहां भी वह प्रचार के लिए जाते हैं, लोग सरकार के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को दर्जनों लोगों का आप के साथ जुडना इस बात की तरफ इशारा करता है कि जालंधर में आप की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है।