Punjab News: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के आरडीएफ (RDF) को रोके रखने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) की कड़ी आलोचना की है। बता दें कि आप नेता ने बीजेपी (BJP) पर रूरल डेवलेपमेंट फंड के लंबित 7,000 करोड़ रुपये जारी न करके अप्रत्यक्ष रूप से पंजाब में मंडी व्यवस्था (Market System) को खत्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: AAP ने घोषित किया उम्मीदवार..मोहिंदर भगत लड़ेंगे जालंधर पश्चिम सीट उपचुनाव
आपको बता दें कि मंगलवार को रोपड़ से आप विधायक दिनेश चड्ढा (Dinesh Chaddha) ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिममें उन्होंने पंजाब के ग्रामीण इलाकों में संपर्क सड़कों की खराब होती हालत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत और राज्य में मंडियों के विकास के लिए आरडीएफ फंड बहुत जरूरी है।
दिनेश चड्ढा ने विस्तार से बताया कि बीजेपी ने पहले भी तीन विवादास्पद कृषि कानून (Agricultural Law) लाने का प्रयास किया था, जिसका उद्देश्य पंजाब में सरकारी मंडी व्यवस्था को खत्म करना था। इन कानूनों का देशव्यापी विरोध हुआ, पंजाब के किसानों ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जिसके कारण अंततः पीएम नरेंद्र मोदी को उन्हें निरस्त करना पड़ा। हालांकि, उनका दावा है कि बीजेपी अभी भी वही इरादे रखती है।
आप विधायक दिनेश चड्ढा (Dinesh Chaddha) के मुताबिक केंद्र सरकार सरकारी मंडी व्यवस्था को कमजोर करने और अपने पूंजीवादी सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए आरडीएफ और एमडीएफ फंड (MDF Fund) रोक रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड 66,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है। आरडीएफ के बिना इन सड़कों और मंडियों का समुचित विकास नहीं हो सकता।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM भगवंत मान का सख़्त संदेश..कहा- सरकारी दफ्तरों में जनता परेशान हुई, तो DC होंगे जवाबदेह
आप विधायक चड्ढा ने बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ की भी आलोचना की और किसान का बेटा होने का दावा करने के बावजूद इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। चड्ढा ने जाखड़ से पंजाब और उसके किसानों के लिए आवाज उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बीजेपी सरकार में मंत्री रवनीत बिट्टू से भी केंद्र सरकार के समक्ष आरडीएफ का मुद्दा उठाने का आह्वान किया।