Punjab News: पंजाब के खन्ना में ‘आप’ उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी (Gurpreet GP) ने वादा किया है कि फतेहगढ़ साहिब में पीजीआई जैसा बड़ा अस्पताल बनवाएंगे। फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी ने टिकट मिलने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र खन्ना का दौरा किया। जहां समराला रोड पर माडल टाउन में एक जनसभा (Public Meeting) की गई। जनसभा में जीपी ने दावा किया कि अगर उन्हें संसद में भेजा जाएगा तो वे फतेहगढ़ साहिब में पीजीआई जैसा बड़ा अस्पताल (Hospital) लाने के लिए प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ेः CM मान का बड़ा तोहफा..Punjab कृषि कॉलेज छात्रों को समर्पित
हलके में 1000 बेडों की क्षमता वाला अस्पताल बनाने की मांग
गुरप्रीत सिंह जीपी (Gurpreet Singh GP) ने कहा कि सेहत सुविधाओं का अभाव है। लोगों को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ता है। लेकिन वहां इतनी भीड़ होती है कि लोगों को बैड तक नहीं मिलते। इलाज में देरी के चलते मरीज की मौत हो जाती है। इसलिए उनकी पहल यह होगी कि अगर यहां के लोग उन्हें जिताकर भेजते हैं तो फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलके में 1000 बेडों की क्षमता वाला पीजीआई अस्पताल बनाने की मांग करेंगे।
कुछ नहीं बचा कांग्रेस में
कांग्रेस (Congress) छोड़ ‘आप’ में जाने पर कांग्रेसियों द्वारा की जा रही टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस में 4-5 नेता सिर्फ सीएम की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें पंजाब की कोई चिंता नहीं है। यहां के लोगों का कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस के साथ जो वर्कर थे वो आप में शामिल हो गए हैं। इसलिए कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मौजूदा सांसद की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं
मौजूदा सांसद डॉ. अमर सिंह (Dr. Amar Singh) की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गुरप्रीत सिंह जीपी ने कहा कि मौजूदा सांसद डॉ. अमर सिंह की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं है। डॉ. अमर सिंह ने हलके के लिए कुछ नहीं किया। कोई बड़ा प्रोजेक्ट लेकर नहीं आए। लोगों के भरोसे पर खरा नहीं उतरे। लोगों के सुख दुख में शामिल नहीं हुए। इसलिए लोग उनसे नाराज हैं।
खन्ना हलके से सबसे बड़ी लीड दिलाकर भेजेंगे
खन्ना से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब के उपाध्यक्ष तरुणप्रीत सिंह सौंध ने कहा कि गुरप्रीत सिंह जीपी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वे खन्ना हलके से सबसे बड़ी लीड के साथ जिताकर भेजेंगे। उन्हें उम्मीद है कि लोग विधान सभा की तरह लोकसभा में ‘आप’ के हक में फतवा देगी। इस कार्यक्रम के दौरान कई लोग ‘आप’ में शामिल भी हुए।