CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले जालंधर-लुधियाना लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार..कई मुद्दों पर अहम मीटिंग

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के जालंधर और लुधियाना लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से ‘आप’ उम्मीदवार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मिले। जहां उन्होंने दोनों जिलों में जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की। और कई मुद्दों पर अहम मीटिंग…
ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान की हुंकार.. हम सर्वे में नहीं आते, सीधे सरकार बनाते हैं

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के जालंधर और लुधियाना (Jalandhar And Ludhiana) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बीते गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों जिलों में जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की। और सुनीता केजरीवाल ने दोनों उम्मीदवारों से जिले की स्थिति भी जानी और बीजेपी को हराने के लिए आगे की रणनीति बताई।

‘आप’ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक लुधियाना सीट से लोकसभा उम्मीदवार अशोक पराशर उर्फ अशोक पप्पी और जालंधर लोकसभा उम्मीदवार पवन कुमार टीनू, पंजाब के लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह और दोनों जिलों के कई एमएलए बीते गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। सभी के साथ पहले सुनीता केजरीवाल ने अलग-अलग मुलाकात की।

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने हर उम्मीदवार से बीजेपी की पंजाब में स्थिति को लेकर चर्चा की। मीटिंग में उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता मायने रखता है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उन्हें साथ लें और मजबूत लड़ाई लड़ें।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः जालंधर AAP उम्मीदवार टीनू का कांग्रेस पर तंज: कहा- पार्टी में योग्य उम्मीदवारों की कमी

इससे पहले पंजाब के राज्यसभा एमपी से हुई थी मुलाकात

बता दें कि दोनों जिलों के उम्मीदवारों को मिलने से पहले सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने पंजाब के राज्यसभा सांसदों के साथ मुलाकात की थी। उक्त मुलाकात के दौरान आप का नेशनल जनरल सेक्रेटरी और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी उक्त मुलाकात में मौजूद रहे थे।

ये मुलाकात संदीप पाठक (Sandeep Pathak) के दौरे के बाद इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने कई बातों पर सुनीता केजरीवाल के साथ चर्चा की थी। साथ ही पाठक द्वारा लुधियाना और जालंधर में सभाएं भी की गई थी। उन्हें मिली कमियों पर सुनीता केजरीवाल द्वारा चर्चा की गई।