ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
आजतक के कंसल्टिंग एडिटर और प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के होस्ट सुधीर चौधरी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एंकर सना ने आजतक पर सुधीर चौधरी के शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में डेब्यू किया है।. सना ने गुरुवार रात 9 बजे वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के शो ‘ब्लैक&व्हाइट’ से डेब्यू किया और ख़बरें भी पढ़ीं। सना भारत की पहली ऐसी न्यूज़ ऐंकर हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नॉलजी पर आधारित हैं।
बता दें कि हाल ही में, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के दौरान ग्रुप का पहला बॉट कॉलेबोरेटिव AI एंकर सना को लॉन्च किया था। तब इसे लॉन्च करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा था कि मैं आपको एक नए भविष्य से रूबरू कराने जा रही हूं। यह हमारी पहली बॉट एआई कॉलेबोरेटिव एंकर है, जो बहुत होनहार, दिलकश, एजलेस, कभी ना थकने वाली और कई भाषाएं बोलने वाली एंकर है।
इस कॉनक्लेव के दौरान AI एंकर सना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। पीएम से मिलकर एंकर सना ने कहा था कि मेरी ऑन दी जॉब लर्निंग शुरू हो गई है। 2024 तक मैं देश की सबसे अच्छी जर्नलिस्ट होने की कोशिश करूंगी। सना ने जल्द ही पीेएम मोदी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू की इच्छा भी जताई थी।
AI एंकर सना और सुधीर चौधरी को ख़बरीमीडिया की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।
read:- sundhir chaudhary, anchor sana, aajtak , artificial intelligence, media news, black and white