किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन,MP
15 अक्टूबर…. शारदीय नवरात्रि पर कैसा रहेगा दिन..किन राशियों पर बरसेगी मां की कृपा..मेष, कन्या, मीन राशि सहित सभी का जानें राशिफल। उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए …क्या कहते हैं आपके सितारे
ये भी पढ़ें: Navratri 2023:नवरात्रि में कलश स्थापना का सही टाइम देख लीजिए
मेष राशि((Aries)- आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर यदि कोई चिंता सता रही थी, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी नई योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपको कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: नवरात्रि के दौरान इन 2 ग्रह की बदलेगी चाल, ये 3 राशियां हो जाएंगी मालामाल
वृष राशि (Tauras)– आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। आप आज अपनी वाणी पर संयम रखें, आपका किसी परिचित से विवाद हो सकता है। व्यवसाय-व्यापार में आपको अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप अपने परिवार के सहयोग से अपने व्यापार को बहुत आगे तक लेकर जाएंगे. आप महागौरी के सामने देसी घी का दीपक जलाएं, इससे महागौरी प्रसन्न होंगी और आपके सुख में भी वृद्धि होगी.
मिथुन(Gemini) मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो कल विद्यार्थी अपना मन पढ़ाई से हटा सकते हैं जिसके कारण माता-पिता परेशान हो सकते हैं. सीनियर छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा, वह अपनी शिक्षा के जुड़े क्षेत्र में जुड़े लोगों से कुछ नया सीख सकते हैं, जो आपके जीवन में आगे जाकर बहुत अधिक काम आने वाला है. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो खास तौर से महिलाओं के लिए आज का दिन थोड़ा सा रिलीफ वाला रहेगा. आज आपको आपकी नौकरी में थोड़ा सा कम कार्य का बोझ मिलेगा.
कर्क राशि(Cancer) आज आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होगा. किसी पुराने लेनदेन को लेकर वाद विवाद हो सकता है. बाद विवाद की स्थिति से बचें. अन्यथा हानि हो सकती है. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास ना फायदेमंद सिद्ध होंगे. आमदनी में गिरावट बनी रहेगी. जमा पूंजी धन निकालकर घर का खर्च करना पड़ सकता है. व्यर्थ कार्यों पर धन खर्च करने से बचें. किसी निर्धारित काम में आपको कम सफलता मिलेगी. दोपहर के बाद आपका समय अच्छा रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी.
सिंह राशि (Leo) आज कुछ संभावनाएं सामने आएंगी। अपनी क्षमता और प्रतिभा को पहचाने। इस समय की गई मेहनत के निकट भविष्य में निश्चित परिणाम हासिल होने वाले हैं। परिवार से जुड़े किसी फैसले में अप्रत्याशित सफलता मिलने की स्थिति बन रही है। दूसरों की गतिविधियों का अनुसरण करने की बजाय अपनी क्षमता पर ही भरोसा रखें। आय के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति बनी रहेगी। परंतु कभी-कभी आपके वहम और जिद्दीपन की वजह से कुछ संबंध भी खराब हो सकते हैं। अपनी इन कमियों पर सुधार लाएं।
कन्या राशि((Virgo) आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना ले लें, इसका ध्यान रखें. आज चर्चा और वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर के बाद आप के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढे़गी. फिर भी क्रोध पर संयम रखें.
तुला राशि (Libra) – तुला राशि के लोग अपने कार्यस्थल पर आकर्षण का केंद्र बनेंगे, जो उन्हें आगे कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा. जो लोग तकनीकी संबंधित कारोबार करते हैं उनके लिए दिन मुनाफे से भरा हो सकता है. युवाओं को मित्रों के साथ कनेक्ट रहना है. उन्हें घर से ही वीडियो कॉल या वॉइस कॉल से संपर्क करते हुए हाल-चाल लेना चाहिए.
वृश्चिक राशि(Scorpio) आत्मसयंत रहें। मन परेशान रहेगा। बातचीत में सन्तुलित रहें। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। अफसरों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। परिवार से दूर जा सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं। माता-पिता का सानिध्य एवं सहयोग रहेगा। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। परिश्रम के अनुसार सफलता संदिग्ध है। जीवनसाथी से मतभेद रहेंगे।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपके मन में नकारात्मक विचारों को लाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। वरिष्ठ जनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपका कोई बड़ा लक्ष्य यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। माताजी से आप किसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर्स की मदद से किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतार सकते हैं।
मकर राशि (Capricorn) आज आप बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं, वाहन आदि के चलाने में आज आप सावधानी बरतें। परिवार में किसी बात को लेकर आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में पुराने साथियों से आपको धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में रुकावट आएगी, बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है। नौकरी वालों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, न्यायालय पक्ष में विरोधी परास्त होंगे।
कुंभ((Aquarius) लंबे समय से चल रही समस्या का हल मिल सकता है। महत्वपूर्ण योजना चल रही है तो उस पर काम करें। निश्चित ही सफलता मिलेगी। युवाओ का ध्यान अपनी व्यक्तित्व और पर्सनैलिटी को निखारने में रहेगा और इसमें काफी हद तक आपको उपलब्धि भी हासिल हो रही है।
किसी संबंध में कुछ दूरियां आई हुई है तो आज उन्हें सुधारने का अच्छा मौका है। स्थान परिवर्तन करने की इच्छा है तो अभी उसके बारे में और अधिक सोच-विचार करने की आवश्यकता है। सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी उपस्थिति जरूर रखें।
मीन(Pisces) इस राशि के नई नौकरी के लिए जो लोग प्रयासरत है, उनके कार्य में कुछ विलम्ब है इसलिए उन्हें अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जनरल स्टोर का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. युवाओं की दिनचर्या यदि अनियमित हो गई थी तो आज से ही इसमें सुधार का प्रयास करें,
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)