Weather News: जब भी सुबह हमारी नींद खुलती है तो हम सबसे पहले सूरज को ही खोजते हैं, अक्सर सूरज तो दिख जाते हैं लेकिन कभी कभी खराब मौसम के बादर बादलों में छिप जाते हैं। तब हमारे मन में यह सवाल जरूर आता है कि आज का मौसम कैसा रहेगा (AAj Ka Mausam Kaisa Rahega)। इस सवाल के जबाव के लिए हम न्यूजपेपर से लेकर न्यूज साइट और गूगर पर आज का मौसम कैसा रहेगा सर्च करते हैं। कभी कभी हमारे इस सवाल का जबाव तो बड़े आसानी से मिल जाता है तो कभी कभी बहुत खोजने के बाद। आज हम आपको इस खबर में आज का मौसम कैसा रहेगा, इस सवाल को बेहतर जवाब बताएंगे।
ये भी पढ़ेंः सावधान! 3 दिसंबर को आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’
ये भी पढ़ेंः यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में मौसम को लेकर मौसम विभाग का हाई अलर्ट
सबसे पहले बात कर लें कि आज का मौसम कैसा रहेगा (AAj Ka Mausam Kaisa Rahega) तो, हम आपको बता दें कि दिसंबर के शुरुआत से पहले ही देश के कई राज्यों में बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरु हो गई है। मौसम विभाग यानी IMD ने जम्मू-कश्मीर में 6 दिसंबर तक मौसम में उतार चढ़ाव बताया है। कश्मीर के कुछ इलाकों में आज भी बर्फबारी देखने को मिल रही है तो वहीं कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। दिसंबर के शुरुआत में हो रही बर्फबारी से घाटी की खूबसूरती काफी बढ़ गई है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए ख़बरीमीडिया की वेबसाइट https://khabrimedia.com/ पर जरूर पढ़ते रहिए।
अब जानिए राजधानी का मौसम
कश्मीर (Kashmir) की बर्फबारी का असर अभी मैदानी इलाकों में तो नहीं है, जिसके कारण हल्की ठंड ही दिल्ली एमसीआर के इलाकों में पड़ रही है। दिल्ली में बीते दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि आज से दिल्ली के मौसम सही हो गया है। दिल्ली में दिसंबर के दूसरे हफ्ते से कड़ाके की ठंड पड़ने का आसार है।
दिल्ली की हवा में बढ़ा प्रदूषण
आज का मौसम कैसा रहेगा, यह सिर्फ दिल्ली (Delhi) वालों को नहीं सर्च करना पड़ता है। राजधानी के लोगों को हवा में प्रदूषण की मात्रा को चेक करना पड़ता है। आपको बता दें कि काफी समय से राजधानी की हवा में प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है। बात करें आज दिल्ली AQI की तो आज राजधानी में 378 पर रिकॉर्ड किया गया है।
तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल (Bengal) की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र तेज हो गया है। जो लगभग 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 1 दिसंबर को रात 11 बजे तक अवसाद के केंद्र की पहचान पुडुचेरी से लगभग 630 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में ये एक गहरे दबाव में बदल जाएगा और 3 दिसंबर तक बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ बनकर तैयार हो जाएगा।
चक्रवाती तूफान को लेकर दक्षिणी और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार 2 दिसंबर को तेज हवाएं चलने के साथ उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। 3 दिसंबर से बारिश तेज हो जाएगी। 4 दिसंबर को भी तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट है। तो वहीं 5 दिसंबर को भी कई जगहों पर भारी बारिश होगी।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान (Rajasthan) में भी अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश में रात के पारे में गिरावट देखने को मिलने लगी है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पर आ गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी। पारा तीन से चार डिग्री तक कम होगा। प्रदेश में कुछ जिलों में हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रही। जयपुर में शुक्रवार को हल्की बारिश के आसार रहेंगे। इससे तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट की संभावना है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
बात करें यूपी (UP) के मौसम की तो यूपी में नवंबर का महीना जाते-जाते लोगों को ठिठुरन का अहसास करा दिया है। यूपी के कई हिस्सों में पिछले दो दिन में बारिश और बूंदाबांदी ने मौसम सर्द कर दिया। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। हल्की बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया। किसानों की खुले में रखी धान की बोरियां भीग गईं वहीं कुछ फसलों को फायदा भी इस बारिश से होगा।
बिहार का मौसम
बिहार में भी मौसम तेजी से साथ बदल रहा है। बात करें बिहार की मौसम की तो बीते 24 घंटों के अन्दर प्रदेश के पटना समेत गया, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद में बारिश हुई। बाकी जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। अभी यही हाल आने वाले कुछ दिनों तक देखने को मिलने सकता है। मौसम विज्ञान के मुताबिक आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम भाग जैसे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल एवं दक्षिण-मध्य भाग जैसे पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा , जहानाबाद में कुहासा एवं राज्य के अधिकांश भागों में सुबह के समय हल्के स्तर का कुहासा या धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है।
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में भी बारिश हो रही है। बारिश के कारण एमपी में ठंड काफी तेजी से बढ़ने लगी है। कई जगहों पर कोहरे भी पड़ने लगा है। बात करें राजधानी भोपाल के मौसम की तो यहां कोहरे ने दृश्यता को काफी कम कर दिया। पिछले रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज भी कहीं कहीं हल्की बारिश के साथ जारी है। सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक पचमढ़ी में सर्वाधिक 16 मिली मीटर बारिश हुई जबलपुर में पांच और नरसिंहपुर में भी 5 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। उमरिया, दमोह, सतना, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नर्मदापुरम मंडल, भोपाल, सागर और गुना में भी बारिश हुई है।
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब में भी दिसंबर के शुरुआत से ही लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। रात में तापमान कम हो रहा है। इसके साथ ही दिन के तापमान में भी पहले की तुलना में कमी दर्ज की गई है। पंजाब के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के दौरान पंजाब में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है। पंजाब में प्रदूषण गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी दी है और सावधानी बरतने की सलाह जारी की है।