Aadhar: इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए किसी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
Aadhar: आधार कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्रों (Identification Cards) में से एक है, जो सरकारी सेवाओं, बैंकिंग और रोजमर्रा के कई कामों के लिए जरूरी है। अब इसे डाउनलोड करना और भी आसान हो गया है। UIDAI पोर्टल और DigiLocker के अलावा, अब आप MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए व्हाट्सऐप पर ही अपने आधार कार्ड को सुरक्षित और तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस नई सुविधा से बिना किसी अतिरिक्त ऐप के आधार और अन्य जरूरी दस्तावेज प्राप्त किए जा सकते हैं।

MyGov Helpdesk की नई सुविधा
MyGov Helpdesk ने व्हाट्सऐप के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। इस सेवा के तहत, आप अपने व्हाट्सऐप नंबर (Whatsapp Number) से एक साधारण मैसेज भेजकर कुछ ही मिनटों में आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जो आसान और त्वरित तरीके से अपने दस्तावेज डाउनलोड करना चाहते हैं।
क्या-क्या चाहिए होगा?
- आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर
- एक डिजिलॉकर अकाउंट (यदि आपके पास नहीं है, तो आप DigiLocker की वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं)।
- MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर: +91-9013151515 (इसे फ़ोन में सेव कर लें)
WhatsApp से आधार डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
स्टेप-1. अपने फोन में +91-9013151515 नंबर को ‘MyGov Helpdesk’ नाम से सेव करें।
स्टेप-2. व्हाट्सऐप खोलें और इस नंबर पर चैट शुरू करें।
स्टेप-3. चैट में ‘Namaste’ या ‘Hi’ लिखकर भेजें।
स्टेप-4. चैटबॉट द्वारा दिए गए विकल्पों में से ‘DigiLocker Services’ चुनें।
स्टेप-5. अगर आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है, तो पहले वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बनाएं।
स्टेप-6. अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप-7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे चैट में डालें।
स्टेप-8. वेरिफिकेशन के बाद चैटबॉट आपको डिजिलॉकर में मौजूद सभी दस्तावेजों की सूची दिखाएगा।
स्टेप-9. सूची में से आधार कार्ड चुनने के लिए उसका नंबर टाइप करें।
स्टेप-10. कुछ ही सेकंड में आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में व्हाट्सऐप चैट पर उपलब्ध हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, कम पैसे बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, हांगकांग की सैर
घर बैठे आसान सुविधा
इस सुविधा से लोग बिना किसी ऐप या वेबसाइट खोले कुछ ही मिनटों में अपने फोन पर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह सेवा खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जिन्हें अक्सर पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी की जरूरत पड़ती है।

