Aadhar Card

Aadhar Card: आधार कार्ड में की ये गलती तो भरना होगा 1 लाख का जुर्माना

Trending बिजनेस राजनीति
Spread the love

Aadhar Card: आधार कार्ड में गलती की तो देना पड़ सकता है 1 लाख का जुर्माना

Aadhar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) में गलत जानकारी देना या इसका दुरुपयोग करना अब आपको भारी पड़ सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के नियमों के मुताबिक, आधार का उपयोग केवल स्वीकृत उद्देश्यों के लिए करना अनिवार्य है। गलत जानकारी देने या फेक दस्तावेजों के जरिए आधार (Aadhaar) बनवाने की कोशिश करने वालों को आधार एक्ट और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें 1 लाख रुपये तक का जुर्माना और जेल की सजा शामिल है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है, जिसका उपयोग बैंक खाते खोलने, सिम कार्ड लेने, राशन प्राप्त करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और इनकम टैक्स जैसे कार्यों में किया जाता है। लेकिन, कई लोग इसकी गंभीरता को नजरअंदाज कर गलत जानकारी दर्ज करते हैं या इसका दुरुपयोग करते हैं, जो कानूनन अपराध है।

आधार में गलत जानकारी देना है गंभीर अपराध

UIDAI के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर गलत नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करता है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अलावा, किसी अन्य की पहचान का उपयोग कर आधार बनवाने या फेज दस्तावेजों का इस्तेमाल करने पर भी कठोर कार्रवाई हो सकती है। खास तौर पर, यदि कोई व्यक्ति किसी और के आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा का दुरुपयोग करता है, तो यह और भी गंभीर अपराध माना जाता है।

ये भी पढ़ेंः Air India Offer: एयर इंडिया का लूट लो ऑफर, सिर्फ 1300 रुपए में फ्लाइट टिकट

आधार एक्ट और आईटी एक्ट के तहत सजा

आधार एक्ट (Aadhaar Act), 2016 में ऐसी गतिविधियों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है।

धारा 38: यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी के इरादे से किसी और के आधार का उपयोग करता है, तो उसे 10 हजार से 1,00,000 रुपये तक का जुर्माना और 3 साल तक की जेल हो सकती है।

धारा 39: बिना अनुमति के आधार डेटा इकट्ठा करने या साझा करने पर भी 3 साल तक की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है। यह नियम उन व्यक्तियों और कंपनियों पर भी लागू होता है, जो अनधिकृत रूप से आधार डेटा का व्यापार करते हैं।

Pic Social Media

आधार फ्रॉड से बचने के लिए बरतें सावधानी

  • ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म में गलत जानकारी न भरें।
  • किसी और के दस्तावेज या पहचान का उपयोग न करें।
  • अनधिकृत वेबसाइट पर आधार की जानकारी साझा न करें और न ही किसी एजेंट को आधार की कॉपी दें।
  • सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो, जिससे OTP या किसी बदलाव की जानकारी तुरंत मिल सके।
  • समय-समय पर mAadhaar ऐप या UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार एक्टिविटी लॉग की जांच करें।

ये भी पढ़ेंः Toll Tax: बस 340 रुपए में बनवाएं पास और उठाएं टोल का फ़ायदा

शक होने पर तुरंत करें संपर्क

यदि आपको लगता है कि आपके आधार का गलत उपयोग हुआ है या जानकारी में कोई गड़बड़ी है, तो तुरंत UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क करें या help@uidai.gov.in पर ईमेल करें। UIDAI आपकी शिकायत की जांच करेगा और जरूरत पड़ने पर आधार को अपडेट या लॉक करने में मदद करेगा।