A 'Virat' message came from London, a special appeal for the players participating in Olympics

लंदन से आया ‘विराट’ संदेश, ओलंपिक में शामिल खिलाड़ियों के लिए की खास अपील

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करने के भारत विराट कोहली (Virat Kohli) लंदन में अपने परिवार के संग पूरा समय बिता रहे है। अब कोहली ने ओलंपिक में शामिल होने या रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए लंदन से ही संदेश भेजा है।
ये भी पढ़ेः पाकिस्तान को हरा ‘लीजेंड’ की चैंपियन बनी टीम इंडिया, रायडू और युसुफ ने खेली आतिशी पारी

Pic Social Media

विराट (Virat) ने भारत के ओलंपिक दल की हौसलाअफजाई का आग्रह करते हुए कहा कि 26 जुलाई से पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक में पदक के लिये जोर आजमाइश करने जा रहे खिलाड़ियों का उनके साथ सभी समर्थन करें।

यहीं नहीं सोशल मीडिया पर करीब एक मिनट के वीडियो में कोहली (Kohli) ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को खेलों की महाशक्ति के रूप में जाना जाये। वीडियो में ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निशांत देव शामिल है। कोहली ने कहा, “एक समय था जब दुनिया भारत को संपेरों और हाथियों के देश के रूप में जानती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब हम दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र हैं।”

उन्होंने कहा, ” हम क्रिकेट और बॉलीवुड के लिये, स्टार्ट अप यूनिकॉर्न और तेजी से बढती अर्थव्यवस्था के लिये जाने जाते हैं। अब इस महान देश के लिये अगली बड़ी बात क्या होगी, ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक ” उन्होंने भारत के खेलप्रेमियों से 118 सदस्यीय भारतीय ओलंपिक दल का समर्थन करने के लिये कहा तो टोक्यो ओलंपिक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (सात पदक) से बेहतर करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ेंः जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जायसवाल-गिल बने जीत के हीरो

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। विराट कोहली (Virat Kohli) भी भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। अब भारत के एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में झंडा गाड़ने को तैयार दिख रहे हैं। इससे पहले 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड मेडल था। इसके अलावा 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। यह किसी भी ओलंपिक में भारत के सबसे ज़्यादा मेडल थे। इससे पहले भारत के खाते में सबसे ज़्यादा 6 मेडल 2012 के ओलंपिक में आए थे, जो लंदन में हुआ था।