रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, बड़े-बड़े धुरंधर रह गए पीछे

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड (Record) अपने नाम कर लिये। रोहित ने अपनी 103 रन की पारी के दौरान 13 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाने के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ेः यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सचिन-कोहली रह गए काफी पीछे

Pic Social Media

रोहित शर्मा का यह इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 48वां शतक था जबकि टेस्ट प्रारूप में यह उनका 12वां शतक था। रोहित शर्मा का घरेलू मैदान पर यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 27वां शतक साबित हुआ। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने अब तक 7 छक्के लगाए हैं और इसके दम पर उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अगर वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हैं और एक छक्का लगा देते हैं तो एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक खेले 9 पारियों में 44.44 की औसत के साथ 400 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में धर्मशाला से पहले एक और शतक लगाया था।

Pic Social Media

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अब तक 7 छक्के जड़े हैं। और उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में टेस्ट सीरीज में कुल 7 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

यहीं नहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championships) में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट नंबर एक पर हैं। उन्होंने 52 मैचों में 13 शतक लगाने का काम किया है। वहीं दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिन्होंने 11 शतक लगाए हैं। इसके बाद नंबर 3 पर केन विलियमसन का आता हैं। उनके नाम 10 शतक लगाए है।

Pic Social Media

वहीं स्टीव स्मिथ 9 शतक लगाने में सफल रहे हैं। अब उनकी बराबरी पर रोहित शर्मा आ गए हैं। स्टीव स्मिथ ने 45 मैचों में 9 शतक लगाए हैं, वहीं रोहित ने 32 मैचों में ही 9 शतकों का आंकड़ा छू लिया है। पाकिस्तान के बाबर आजम ने 29 मैचों में 8 शतक लगाए हैं, जो अब रोहित से पीछे छूट गए हैं।

इतना ही नहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस गेल के 42 शतक थे, वहीं रोहित शर्मा के अब 43 शतक हो गए हैं। अब रोहित से आगे केवल दो ही बल्लेबाज रह गए हैं। डेविड वार्नर ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं, वे नंबर एक पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 45 शतक लगाने का काम किया है।