Big initiative of Punjab government...now football players will be prepared at school level

Punjab की मान सरकार की बड़ी पहल..अब स्कूल स्तर पर तैयार होंगे फुटबॉल खिलाड़ी

पंजाब
Spread the love

जर्मनी पहुंचे शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस..DFB से साझेदारी की उम्मीद

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने बड़ी पहल शुरू की है। पंजाब में अब स्कूल स्तर पर फुटबॉल खिलाड़ी (Football Players) तैयार करने की तैयारी राज्य सरकार ने कर ली है। इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में DFB (जर्मनी के आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड) के साथ साझेदारी कर सकती है। इसी के मद्देनजर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) जर्मनी गए हैं। जहां वे कुछ दिन रुककर सभी स्थितियों का जायजा लेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर इससे संबंधित पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के लोगों को बड़ी राहत..पटरी पर शान से दौड़ी स्वर्ण शताब्दी

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखा कि मैं अगले 3 दिनों तक जर्मनी में रहूंगा। मैं हमारे स्कूलों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी के आधिकारिक फुटबॉल बोर्ड के साथ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं। मैं पंजाब में कौशल बढ़ाने के अवसरों का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्वविद्यालयों का भी दौरा करूंगा।

पंजाब भर में 250 खेल नर्सरियां खोलने जा रही

पंजाब सरकार का ध्यान अब खेलों पर है। पिछले साल के अंत में पंजाब की खेल नीति जारी की गई थी। इसमें खिलाड़ियों को कई सुविधाएं देने का वादा किया गया था। अब सरकार पंजाब भर में 250 खेल नर्सरियां खोलने जा रही है। इसके लिए रखे जाने वाले कोचों के फिजिकल फिटनेस ट्रायल चल रहे हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab: डिपो होल्डर्स के लिए पंजाब की मान सरकार का बड़ा ऐलान

उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक खेल नर्सरी भी शुरू हो जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि इससे नशे की लत में फंसे युवाओं का ध्यान खेलों की ओर जाएगा। याद रहे कि इससे पहले पंजाब के स्कूलों के प्रिंसिपलों को सिंगापुर से ट्रेनिंग दिलवाई गई थी।