UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से चुने गए सांसद और कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने बिना नाम लिए ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफ की है। आपको बता दें कि इमरान मसूद (Imran Masood) ने कहा कि अगर सकारात्मक काम हुआ है तो उसकी तारीफ होनी चाहिए। सिर्फ आलोचना करना ही इरादा नहीं होना चाहिए। विपक्ष में होने का मतलब यह नहीं कि हम हर वक्त बुराई ही करेंगे।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा ऐलान..यूपी में इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन!
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (MP Imran Masood) इन दिनों राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ भी ले ली है। एक निजी चैनल से बातचीत में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि संसद में क्षेत्र की समस्याओं और मसलों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। फिर चाहे वो स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा हो या फिर सड़क/फ्लाईओवर निर्माण का।
साथ ही इमरान मसूद ने आगे कहा कि अगर लाइट जल रही है और मैं कहूं की लाइट बंद है तो कोई यह कोई मानेगा नहीं। अगर सकारात्मक काम (Positive Work) हुआ है तो उसकी तारीफ भी होनी चाहिए, सिर्फ आलोचना करना हमारा मकसद नहीं है। इस भयंकर गर्मी में उत्तर प्रदेश में लाइट सुचारू रूप से चल रही है, तो बिजली वालों की तारीफ होनी चाहिए। विपक्ष में होने का यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि हम हर वक्त बुराई ही करेंगे। मैं सकारात्मक राजनीति करने वालों में से हूं, नकारात्मक नहीं। जो सही चीज है उस पर सहयोग नहीं करेंगे तो हालात कैसे सुधरेंगे।
ये भी पढ़ेंः UP के CM योगी के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारी शुरू
आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट (Saharanpur Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्हें 547967 वोट मिले। वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राघव लखनपाल को 483425 वोट मिले। इस तरह इमरान मसूद ने 64542 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है। तीसरे नंबर पर बसपा के माजिद अली रहे, जिन्हें 180353 वोट हासिल हुए।
लोकसभा चुनाव 2014 में इमरान मसूद अपने बोटी-बोटी वाले बयान को लेकर खूब चर्चा में थे। लेकिन इस बयान के लिए उन पर केस दर्ज हुआ था और उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। 2024 के चुनाव से कुछ समय पहले मसूद कांग्रेस में शामिल हुए थे।