T20-WC: टी20 विश्व कप में भारतीय टीम आज सुपर-8 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर सेमीफाइनल (Semi-Finals) में अपना स्थान पक्का करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया (Team India) सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर पॉइंट टेबल (Points Table) में पहले स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं बांग्लादेश की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के पहले मैच में हराकर उसकी सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: ऑस्ट्रेलियाई तूफान ने रचा नया कीर्तिमान, तोड़ा दिया मलिंगा का महारिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय इलेवन में बदलाव देखने को मिले थे। सिराज की जगह कुलदीप यादव की एंट्री हुई थी। अब एंटीगा में भारतीय टीम (Indian Team) मैदान पर होगी। यहां कि पिच पर भी स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं। आज बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय इलेवन क्या होगी। इसपर भी नजर रहेगी। हालांकि बदलाव की संभावना नजर आ रही है। दरअसल, रोहित शर्मा के लिए शिवम दुबे और विराट कोहली की फॉर्म चिंता का सबब है। ऐसे में रोहित शिवम के जगह पर जायसवाल या संजू सैमसन को जगह दे सकते है।
बांग्लादेश की टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच पराजय का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनके ऊपर दबाव भी रहने वाला है। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में पलड़ा भारी टीम इंडिया का है। भारतीय टीम ने लीग चरण से लेकर अब तक चार मैच खेले हैं और एक बार भी हार का सामना नहीं किया है।
भारत और बांग्लादेश का मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में खेला जाएगा, जहां पर अधिकतर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। नॉर्थ साउंड की पिच सपाट नहीं रही है फिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 140 का स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में T20I के आंकड़े और रिकॉर्ड की बात करें तो यहां 19 में से 8 मैच दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 का रहा है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, विश्व कप में ली पहली हैट्रिक
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने पड़ोसी मुल्क पर अपना दबदबा कायम रखा है। T20I में बांग्लादेश और भारत के बीच अब तक कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 13 बार बांग्ला टाईगर्स को धूल चटाई है।
टीमों के बीच पिछला मुकाबला एशियाई खेलों 2023 के पहले सेमीफाइनल में हुई थी, जहां भारत ने बांग्लादेश को रौंदा था। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें अब तक चार बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है और चारों बार भारत ने बांग्लादेश को धूल चटाई है। ऐसे में टीम इंडिया एक और जीत दर्ज सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।