Trent Boult Retirement News: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खराब प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने टी20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम (Kiwi Team) पहले ही सुपर 8 की रेस से बाहर हो चुकी है। ग्रुप सी में मौजूद इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले और उन्हें 2 में हार का मुंह देखना पड़ा।
ये भी पढ़ेः T20-WC: PNG को हरा AFG की सुपर-8 में धमाकेदार एंट्री, न्यूजीलैंड का सपना हुआ चकनाचूर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार कीवी गेंदबाज ने कहा यह मेरे करियर का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में साफ हो गया है टी20 विश्व कप 2026 में बोल्ट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। शनिवार सुबह न्यूजीलैंड ने युगांडा टीम को 9 विकेट से मात दी।
बोल्ट ने मैच के बाद कहा, “हां, निश्चित रूप से टूर्नामेंट में हम जिस तरह की शुरुआत चाहते थे, वह नहीं हुई। यह स्वीकार करना कठिन है, लेकिन हमें बस भविष्य के लिए अपने प्रदर्शन पर काम करना है। युगांडा के खिलाफ काफी हद तक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।”
2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बुरी तरह हार गई थी। इसके बाद कीवी टीम करो या मरो के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 150 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी। वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में प्रवेश कर गए और कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ेः T20-WC: सुपर-8 में इस दिन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, इन दो टीमों से भी होगा मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बोल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने उम्दा गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में 6.42 की औसत और 3.75 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए। 3/16 मौजूदा टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। न्यूजीलैंड अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में पापुआ न्यू गिनी से टकराएगी। यह मैच सोमवार को खेला जाएगा।टी20 वर्ल्ड कप बोल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 17 मैच खेले हैं। इस दौरान 17 पारियों में उन्होंने 12.84 की औसत और 6.07 की इकॉनमी से 32 विकेट चटकाए हैं।