Unsafe Cars In India: अगर आप भविष्य में नई कार (New Car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहक कार खरीदते समय उसकी सेफ्टी (Safety) को लेकर बेहद सजग रहते हैं। इस वजह से बड़ी से बड़ी कंपनियां (Companies) अपनी कारों में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखने लगी है। लेकिन वहीं सबसे ज्यादा बिक्री इन कारों की है जो फैमिली सुरक्षा (Family Security) के लिहाज से 0 रेटिंग दी गई है।
ये भी पढ़ेः FasTag का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि इनमें से कुछ कारों को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। जबकि कुछ कारों का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा है और उन्हें बहुत घटिया रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 कारों के बारे में जिन्हें फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट (Crash Test) में बहुत ही खराब रेटिंग मिली है और वह सुरक्षा के लिहाज से कमतर साबित हुई हैं।
मारुति वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)
मारुति सुजुकी वैगन आर बीते कुछ सालों से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही है। हालांकि, फैमिली सेफ्टी के लिहाज से ग्लोबल NCAP ने मारुति सुजुकी वैगनआर को एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग दी है।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में होंडा अमेज को एडल्ट सेफ्टी के लिए 2-स्टार रेटिंग दी है। इसके अलावा, कार को चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग ही मिली है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को भी ग्लोबल NCAP ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार रेटिंग दी है। जबकि इसी संस्था ने चाइल्ड सेफ्टी के लिए मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को 0-स्टार रेटिंग दी है।
ये भी पढ़ेः Income Tax बचाने के ये हैं बेस्ट ऑप्शन..आप भी पढ़िए
मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis)
मारुति सुजुकी इग्निस कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक है। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिहाज से मारुति सुजुकी इग्निस को एडल्ट सेफ्टी के लिए 1-स्टार जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0-स्टार रेटिंग दी है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)
मारुति सुजुकी अल्टो के10 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। हालांकि, ग्लोबल एनसीएपी ने मारुति सुजुकी अल्टो K10 को एडल्ट सेफ्टी के लिए 2-स्टार रेटिंग दी है। जबकि कार को चाइल्ड सेफ्टी के लिए ग्लोबल एनसीएपी से 0-स्टार रेटिंग मिली है।
ग्लोबल NCAP क्या है और इसका क्या काम है?
ग्लोबल एनकैप यानी ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global New Car Assessment Program) एक संस्था है, जो स्वतंत्र रूप से कारों की सुरक्षा की जांच करती है। यह कई मापदंडों पर कारों की क्रैश टेस्टिंग करके उन्हें सेफ्टी रेटिंग देती है। ग्लोबल एनकैप टेस्ट इसमें कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जाता है और क्रैश किया जाता है।
संस्था द्वारा टेस्ट की गई कारों को 0 से 5 स्टार के बीच रेटिंग देती है। ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग मिलने वाली कारों को ज्यादा सेफ माना जाता है जबकि 0 रेटिंग वाली कारों को सेफ्टी के मामले में बहुत खराब माना जाता है। यानी, कह सकते हैं कि ज्यादा स्टार मतलब बेहतर सेफ्टी।