Career After 12th: 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज (College) में ऑप्शन की भरमार है। इस साल लाखों स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी परीक्षा देकर विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे। बड़ी संख्या में 12वीं पास स्टूडेंट्स (12th Pass Students) ने नीट यूजी और जेईई परीक्षा भी दी है। इन सबके बीच में लाखों स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जो मेडिकल या इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ना लेकर ऑफबीट करियर ऑप्शन (Offbeat Career Options) में भविष्य बनाना चाहते हैं। तो 12वीं के बाद के 5 बेस्ट कोर्स की लिस्ट देखिए…
ये भी पढ़ेः AIIMS Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के एम्स में नौकरी..67000 है सैलरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि ग्रेजुएशन (Graduation) के लेवल पर ऐसे कई कोर्स हैं, जिनमें एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट के पास स्ट्रीम की कोई रोक नहीं है। इन कोर्सेस में आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स.. किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाला स्टूडेंट आसानी से एडमिशन ले सकता है। इनमें से कुछ के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी के लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम होता है तो कुछ में 12वीं रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिल जाता है। जानिए 12वीं के बाद आप हायर एजुकेशन के लिए किन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
फिल्म एंड टेलीविजन डिप्लोमा (Diploma in Film and Television)
अगर आप क्रिएटिव हैं और फिल्म एंड टेलीविजन के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो इसी फील्ड से जुड़ा डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में कमाई के अच्छे अवसर मिलते हैं। अगर आप में टैलेंट है और मेहनत करने से घबराते नहीं हैं तो इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इसके बाद आप फिल्म, टेलीविजन और मीडिया इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान फिल्म डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन के बेसिक्स सीख सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का क्षेत्र बहुत तेजी से उभर रहा है। आने वाले कुछ सालों में भी इसमें गिरावट होने की आशंका नहीं है। इन दिनों जब जॉब मार्केट को लेकर संशय बना हुआ है, उसी बीच डिजिटल मार्केटिंग में जॉब्स की भरमार है। करियर में ग्रोथ हासिल करने या बिजनेस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोर्स कर लें। इसके तहत सर्च इंजन मार्केटिंग, डिजिटल ऐड स्पेशलिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, वेब एनालिस्ट जैसे फील्ड्स में नौकरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ेः Top 10 Medical College In India: भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
आर्किटेक्चर (Architecture)
अगर आप साइंस स्टूडेंट रहे हैं, मैथ्स में दिलचस्पी है लेकिन बीटेक नहीं करना चाहते हैं तो बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) यानी बीआर्क कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को दुनिया भर की आर्किटेक्चर डिजाइन और उनसे जुड़ी टेक्नीक सिखाई जाती हैं। इन टेक्नीक्स में ग्राफिक्स, थ्री डी मॉडल और डेकोरेशन की स्किल्स शामिल हैं। अगर आप मैथ्स में कमजोर हैं लेकिन खूब क्रिएटिव हैं तो इंटीरियर डायरेक्टर के तौर पर करियर बना सकते हैं।
ट्रैवल, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट (Travel-Tourism and Hotel Management)
ट्रैवल, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में हमेशा ही ब्लूम रहता है। कोविड काल बीतने के बाद से इसमें लगातार ग्रोथ देखी जा रही है। होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़ी मॉडर्न होटल मैनेजमेंट और सर्विस मैनेजमेंट स्किल्स सीखकर होटल, रिजॉर्ट या रेस्त्रां में मैनेजर, ऑफिस मैनेजर, प्लानर के तौर पर काम कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। इसमें करियर की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं।
इंफ्लुएंसर (Influencer)
यह सोशल मीडिया का जमाना है। इसमें इंफ्लुएंसर्स (Influencers) के सितारे बुलंद हैं। इन्फ्लुएंसर्स विभिन्न ब्रांड्स के लिए ऐड्स, वीडियो, कॉन्टेंट बनाते हैं। उसे शेयर करने पर उन्हें ब्रांड से रुपये मिलते हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया साइट्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी व्यूज के आधार पर रुपये क्रेडिट करती हैं। आप चाहें तो जर्नलिज्म या सोशल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं। कई कंपनियां अपना ब्रांड पेज संभालने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करते हैं।