Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए आज यानी 1 जून को मतदान (Vote) हो रहा है। जिसमें अन्य राज्यों के अलावा पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) के लिए मतदान हो रहा है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सुबह-सवेरे ही मतदान करने पहुंचे। सीएम मान ने कहा कि वोट कीजिए और अच्छी सरकार चुनने में मदद कीजिए।
ये भी पढ़ेः Punjab के लोग दें ध्यान..वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से गर्मी,तूफ़ान का अलर्ट जारी
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ उनकी पत्नी डॉ गुरप्रीत कौर भी साथ थी। जिन्होंने अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। सीएम मान और उनकी पत्नी डॉ. कौर ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाला।
वोट डालने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने पंजाब कि महिलाओं से घर से बाहर निकलकर वोट (Vote) डालने क अपील की। इसके साथ ही उन्होंने वोट डालकर अच्छी सरकार चुनने में योगदान करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ेः Punjab: पत्नी सुनीता के साथ CM मान के घर पहुंचे CM केजरीवाल..बेटी नियामत को दिया आशीर्वाद
पंजाब सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने कहा मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और वोट करें। हमें भी एक अच्छी सरकार चुनने में योगदान देना चाहिए जो हमारे लिए काम कर सके।