IIT Placements: आईआईटी में दाखिले पाने के लिए छात्र (Student) काफी मेहनत करते हैं। कठिन परीक्षा पास करने के बाद ही देश के इस प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला मिलती है। लेकिन 2024 के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह चिंतनीय है। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के पूर्व छात्र धीरज सिंह द्वारा आरटीआई (RTI) के जरिए मांगे गए आवेदन से पता चला है कि आईआईटी (IIT) के सभी 23 कैंपस में लगभग 38 प्रतिशत छात्रों को अभी भी नौकरी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ेः 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने? | How To Become A Doctor After 12th?
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने अपने पूर्व छात्रों को मेल कर वर्तमान बैच में पास होने वाले छात्रों को नौकरी दिलाने और छात्रों की सिफारिश करने में मदद मांगी है। आईआईटी-बॉम्बे (IIT-Bombay) और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ने भी अपने पूर्व छात्रों से मदद मांगी है।
आईआईटी के 400 छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में 2023-24 का प्लेसमेंट सत्र समाप्त होने वाला है। लेकिन छात्रों को यहां नौकरी पाने के लिए कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। आरटीआई के जवाब के मुताबिक, आईआईटी के लगभग 400 छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है।
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (Birla Institute of Technology and Science) ने पहली बार 2 महीने पहले अपने पूर्व छात्रों से मदद मांगी है। आईआईटी-बॉम्बे ने भी पूर्व छात्रों से संपर्क किया है। इन कॉलेजों में प्लेसमेंट अभी भी जारी है और जून के अंत तक चलेगा। प्लेसमेंट में भाग लेने वाले बैच के लगभग 10 प्रतिशत छात्रों को अभी तक नौकरी नहीं मिली है। आरटीआई के अनुसार, पिछले साल 329 छात्रों को नौकरी नहीं मिली थी।
ये भी पढ़ेः IIMC में नौकरी की बहार..इन शहरों के लिए चाहिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स
बिट्स समूह के कुलपति वी रामगोपाल राव ने क्या कहा?
बिट्स समूह के कुलपति वी रामगोपाल राव (V Ramgopal Rao) ने कहा कि “हर जगह प्लेसमेंट 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत कम है। अगर कोई संस्थान कह रहा है कि सभी छात्रों को नौकरी मिल गई है, तो नौकरियों की गुणवत्ता सही नहीं है। यह पहला वर्ष है जब चैटजीपीटी और बड़े लैंग्वेज मॉडल ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है।
इस साल सभी 23 आईआईटी में 7 हजार से अधिक आईआईटी छात्रों (IIT Students) को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नियुक्त किया जाना बाकी है। 2 साल पहले यह अनब्लेस्ड संख्या आधी यानी 3,400 थी। प्लेसमेंट में बैठने वाले छात्रों की संख्या 1.2 गुना बढ़ गई है।”