Noida News: नोएडा की इस पॉश सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि नोएडा में रविवार की देर रात लिफ्ट (Lift) का ब्रेक फेल होने से 3 लोगों को चोटिल हो गए। पारस टियारा सोसाइटी (Paras Tiara Society) के टावर-5 की लिफ्ट में यह घटना हुई जब अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल (Brake Failure) हो गए और वह बेकाबू होकर सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी के रेजिडेंट्स का बिल्डर को अल्टीमेटम
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि पारस टियारा सोसाइटी (Paras Tiara Society) के टावर-5 की लिफ्ट में यह घटना हुई जब अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह बेकाबू होकर सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। लेकिन इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। लोगों का आरोप है कई बार कहने के बाद भी लिफ्ट की मेंटेनेंस नहीं कराई गई।
लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि लिफ्ट चौथी मंजिल (Lift Fourth Floor) पर खराब हो गई थी और लोग बाहर निकलने लगे थे। इसी बीच लिफ्ट के ब्रेक काम करना बंद कर दिए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी। आखिरकार लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया। इस दुर्घटना के समय लिफ्ट में 3 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के अन्य निवासी मौके पर इकट्ठा हो गए। निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से लिफ्ट की देखरेख ठीक से नहीं की जा रही थी।
तकनीकी खामी के कारण हुआ यह हादसा
उन्होंने इस लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सोसाइटी के सचिव ने कहा कि वे आर्किटेक्ट और निर्माताओं से इस पूरे मामले की जांच करवाएंगे। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस (Noida Police) मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं और मौके पर शांति बनी हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।