Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में हुए व्यापारी के बेट कुणाल की हत्या को लेकर पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें लेडी डॉन भी शामिल है। लेडी डॉन ने ही हिंट वेब सीरीज की ही तरह कुणाल हत्याकांड (Kunal Massacre) की योजना में अहम भूमिका निभाई है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि लेडी डॉन एक डॉक्टर है, जो गुरुग्राम की रहने वाली है। वह फिलहाल एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि लेडी डॉन इस हत्याकांड में हिमांशु की प्रेमिका है। उसने अपने प्यार के खातिर इस घटना को अंजाम दिया।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः मेरठ ही नहीं दिल्ली में भी दौड़ेगी नमो भारत..ये रही डिटेल
जानिए कौन है लेडी डॉन जिसने निभाई अहम भूमिका
कुणाल हत्याकाण्ड (Kunal Murder Case) का खुलासा करते हुए गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एंड डीआईजी बबलू कुमार ने कहा कि बीते एक मई को दोपहर करीब 2:47 बजे ग्रेटर नोएडा से कुणाल का अपहरण हुआ था। अपहरण में एक स्कोडा गाड़ी का प्रयोग किया गया था। उस गाड़ी में हिमांशु की प्रेमिका तन्वी भी बैठी हुई थी। गाड़ी से उतरकर तन्वी ही शिवा ढाबा एंड रेस्टोरेंट पर गई थी। वहां पर उसने पनीर और रोटी का आर्डर दिया। उसके बाद तन्वी ने कुणाल से कहा था कि बाहर गाड़ी में हिमांशु बैठा हुआ है, उससे जाकर भी खाने का आर्डर ले लो। जिसके बाद कुणाल हिमांशु से खाने का ऑर्डर लेने के लिए कार के पास जाता है।
ये भी पढ़ेंः गायक लोकेश गर्ग का नया गाना ‘राम को लाने वाले आएंगे’ रिलीज़
तन्वी के साथ और कौन था कार में
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एंड डीआईजी बबलू कुमार के अनुसार कुणाल पहले से ही हिमांशु को जानता था। इसलिए कार के पास चला गया। कार में बैठते ही कुणाल के चेहरे को आरोपियों ने कवर कर दिया। कार में तन्वी और हिमांशु के अलावा कुनाल भाटी भी था। कुणाल भाटी दिव्यांग होने का नाटक करता था, लेकिन वह असल में ठीक था। हालांकि, अब पुलिस की गोली लगने से सच में विकलांग हो गया है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अपहरण के बाद कहां लेकर गए कुणाल को
आरोपियों ने खुलासा किया कि कुणाल के अपहरण के बाद उसको नोएडा सेक्टर-127 में स्थित जेपी विशटाउन (JP Wishtown) में लेकर गए थे। वहां पर कुणाल का सिर दीवार में देकर मारा। कुणाल के चेहरे को पहले से कवर कर लिया था, इसलिए वह पहले से अधमरा था। लेकिन दीवार में सिर लगने के बाद उसकी मौत वहीं हो गई थी। जेपी विशटाउन में में हिमांशु के दोस्त का फ्लैट था। वहीं पर कुणाल को लेकर गए और हत्या कर दी। हत्या के बाद उसी एक मई की रात को कुणाल के शव को बुलंदशहर के लेकर गए और वहां नहर में फेंक दिया।