Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा के एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की मरम्मत का पहले फेज का काम तेजी से हो रहा है। ऐसे में जल्दी ही सेक्टर-18 (Sector-18) से 31-25 लूप (Loop) तक एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक चल सकेगा। हालांकि रात को मैस्टिक का काम होने के कारण ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा। दूसरे चरण में प्राधिकरण (Authority) सेक्टर-24 एनटीपीसी के सामने से सेक्टर-61 तक काम करेगा।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Noida- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे अंडरपास को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई
आपको बता दें कि एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की मरम्मत का पहले चरण का काम 7 अप्रैल को शाम चार बजे शुरू हुआ था। पहले चरण में सेक्टर-18 से 31-25 लूप तक लगभग 3 किलोमीटर हिस्से में एलिवेटेड रोड को उखाड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। लगभग 2 किलोमीटर हिस्से में बिटुमिन डालने का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही पूरे 3 किलोमीटर हिस्से में बिटुमिन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इसके बाद दूसरे चरण में मैस्टिक का काम होगा, लेकिन यह काम रात में किया जाएगा। ऐसे में दिन में ट्रैफिक को आने जाने दिया जाएगा। इसको लेकर यातायात पुलिस (Traffic police) ने एडवाइजरी जारी की है। डीसीपी यातायात (DCP Traffic) अनिल कुमार यादव के मुताबिक दूसरे चरण में सेक्टर-24 से 61 की तरफ काम होने पर इस हिस्से में वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ेंः मुंबई जाने वाले हवाई मुसाफ़िरों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
सेक्टर-18 की तरफ से लोग एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकेंगे। यहां से सेक्टर-61 की तरफ जाने वाले वाहनों को सेक्टर-31-25 लूप पर उतरना होगा। इसके बाद सीधे एनटीपीसी चौक, सेक्टर-53 गिझौड़ चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
एनटीपीसी अंडर पास (NTPC Under Pass) के ऊपर से गिझौड़ चौराहे तक जाम लगने पर वाहनों को एनटीपीसी अंडरपास से लेफ्ट टर्न कराकर एडोब चौराहा की तरफ भेज दिया जाएगा। ऐसे ही गिझौड़ चौराहे से यूफ्लेक्स कंपनी तक जाम लगने पर गिझौड़ चौराहे से सीधे हाथ पर होशियारपुर की तरफ ट्रैफिक निकाला जाएगा। यहां से सेक्टर-61 की तरफ जा सकेंगे।