Punjab News: पंजाब में 10वीं का रिजल्ट कल जारी हो सकता है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कल 18 अप्रैल को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट कल 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के जरिए जारी की जाएगी। साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। वहीं रात को रिजल्ट अपलोड (Result Upload) किया जाएगा। इस डायरेक्ट लिंक (Direct Link) से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CBSE के Students ये जरूरी खबर जरूर पढ़ें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कल 18 अप्रैल को कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Result) जारी करेगा। रात 12 बजे के बाद यानी शुक्रवार से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड अधिकारियों द्वारा आयोजित पीएसईबी (PSEB) 10वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स, पास प्रतिशत और अन्य विवरण भी शेयर की जाएगी। इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई थी और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। यह परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा (Examination) सभी दिन एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग कुल 3 लाख छात्र शामिल हुए थे।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर छात्र (Student) सीधे इस लिंक https://pseb.ac.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 ऐसे चेक करें
- पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध PSEB 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा।
- आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका PSEB 10th Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।