Greater Noida West News: लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर सीट पर चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में हैं। ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस चेंकिग अभियान चला रही है। आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत ये चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी में रहने वाले एक व्यक्ति के पास से सात लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। पढ़िए पूरी ख़बर विस्तार से
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः सुपरटेक ट्विन टावर की तरह एक और बिल्डर का टावर जमीदोज़ होगा
चेक करने पर मिला 7 लाख कैश
पुलिस ने गौर सिटी के रहने वाले आवेश कुमार को स्कूटर से जाते समय चेकिंग के लिए रोका। इसके बाद उससे वाहन के दस्तावेज मांगे। इसी बीच उसके पास से 7 लाख रुपए नगद मिले। युवक से उन रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई। जिसका युवक ठीक से जवाब नहीं दे पाया। फिर सात लाख रुपये जब्त कर लिए गए।
ये भी पढ़ेंः Noida:APJ स्कूल के स्विमिंग पूल में कैसे डूबा CA..हैरान करने वाली ख़बर
अब तक मिले इतने लाख रूपये
इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जानकारी दी कि आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है। वहीं स्थानीय चुनाव अधिकारियों के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से गौतमबुद्ध नगर में अबतक 90 लाख रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि बिसरख पुलिस थाने और उड़न दस्ते की टीम द्वारा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जांच और गश्ती के दौरान गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत एक स्कूटर को चेक करने के लिए रोका गया।