IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराकर जीत का चौका लगाने उतरेगी। सीजन के अपने पहले ही मैच में राजस्थान से मिली हार के बाद लखनऊ की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: वानखेड़े में MI को पटखनी देने उतरेगी RCB, कोहली-बुमराह में होगी रोचक जंग
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी इस टीम का किश्मत इस बार भी कुछ अच्छा नहीं कर रहा है। और दिल्ली की टीम 5 मैचों के केवल 1 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट टेबल में आखिरी पैदान पर काबिज़ है। दिल्ली को एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिला था।
राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम को सही कॉम्बिनेशन मिल चुका है और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद जीतने में कामयाब रही है। हालांकि, टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) अगले दो मैचों के लिए बाहर हो गए हैं। इससे जरूर टीम को झटका लगा होगा। क्योंकि उनकी कहर बरपाती गेंदों को कोई भी बल्लेबाज समझने में कामयाब नहीं हो पाया था। उनकी गैरमौजूदगी में बाकी गेंदबाजों को अच्छे से जिम्मेदारी संभालनी होगी। हालांकि, यश ठाकुर ने पांच विकेट लेकर पिछले मैच में उनकी कमी महसूस नहीं होने दी थी।
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मैदान मार लेती है, तो इसके उसे डबल फायदे होंगे। पहला फायदा तो यही होगा कि उसे जीत मिलेगी। और दूसरा फायदा ये कि उस जीत के बदले जो उसे 2 अंक मिलेंगे, उससे वो पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर धकेल देगी, जो कि मुंबई इंडियंस से हार के बाद उसे लगा एक और झटका होगा। RCB फिलहाल 6 में से 1 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
लखनऊ का आंकड़ा तब और दमदार दिखता है जब नजर IPL 2022 से अब तक घर में उसके खेल मुकाबलों पर जाती है। LSG ने इस दौरान घर में खेले 18 में से 9 मुकाबले जीते हैं, जो कि 10 टीमों में जीत और हार का तीसरा सबसे बेहतरीन अनुपात है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस दौरान घर से बाहर खेले 17 मैचों में सिर्फ 6 जीते हैं, जो कि 10 में से किसी भी टीम के मुकाबले सबसे कम है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ। (इम्पैक्ट सब: मोहसिन खान)।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। (इम्पैक्ट सब: जेक फ्रेजर-मैक्गर्क)।