Noida: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है। चुनाव आयोग (Election Commission) भी चुनाव की तैयारी में जुटा है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को वोट पड़ने हैं। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) BJP के कैंडिडेट हैं और लगातार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः आपका साथ..आपका प्यार..तीसरी बार बनेगी मोदी जी की सरकार: डॉ. महेश शर्मा
सांसद डॉक्टर शर्मा के प्रयासों से ही गौतमबुद्ध नगर देश में तेजी से विकास कर रहे शहरों में शामिल हो गया है। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार क्षेत्र में जनसंपर्कर अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन रहे हैं। सांसद डॉक्टर शर्मा का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
जनसंपर्क अभियान के क्रम में डॉ. शर्मा नोएडा के जनता फ्लैट सेक्टर-40, क्लियो काउंटी सेक्टर 122, प्रतीक विस्टेरिया सेक्टर 77 पहुँचे और सुभाष चौधरी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी धर्मेंद्र मलिक जी के साथ वहाँ उपस्थित निवासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। सााथ ही उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार पुनः माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ कमल के फूल वाला बटन दबाने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः डॉ. महेश शर्मा की अपील..चुनाव में वोट डालने ज़रूर आएँ
इसी क्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा नोएडा सेक्टर-47 स्थित सेंट्रल पार्क, सेक्टर 41सामुदायिक भवन और ग्राम सभा बरौला में पूर्व विधायक और मंत्री सतवीर गुर्जर जी के आवास पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की।साथ ही उनसे एक बार पुनः केन्द्र में मोदी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का बरौला ग्राम सभा के विभिन्न स्थानों पर निवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
जनसंपर्क अभियान के बढ़ते क्रम में सांसद डॉक्टर शर्मा नोएडा के सेक्टर-107 स्थित लोटस-300, सेक्टर-99 स्थित बेस्ट व्यू अपार्टमेंट एवं सेक्टर-108 स्थित डिवाइन मीडोज सोसाइटी (Divine Meadows Society) पहुँचे और वहाँ के निवासियों से जनसंपर्क किया। और उनसे एक बार पुनः गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने के लिए अपील की।