Uttrakhand News: कैंची धाम आज हर किसी के आस्था का केंद्र बन गया है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नैनीताल में बाबा नीम करौली (Baba Neem Karauli) के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ेः Uttrakhand Trip: छुट्टियों में नैनीताल जाने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज से कुमाऊं भ्रमण पर पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) के साथ पहुंच रहे हैं। उनके 4 दिन के प्रस्तावित दौरे में कैंची धाम के दर्शन सहित नैनीताल और कौसानी भ्रमण की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन और उनकी पत्नी अंजलि इंडिगो की फ्लाइट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
जहां से उनके सीधे कैंची धाम (Kainchi Dham) जाने की संभावना है, जहां दर्शन के बाद उनको नैनीताल में प्रवास करना है। तेंदुलकर परिवार के 4 दिन के इस भ्रमण में रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी व मुन्स्यारी भी जाने की संभावना है। 31 मार्च को वह फ्लाइट से 12.30 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और इससे पहले बाबा के दर्शन के लिए क्रिकेटर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और कई ऐसे चेहरे आ चुके हैं जो बाबा के भक्त हैं। सचिन तेंदुलकर भी आज बाबा की दर्शन के लिए करीब 2:00 बजे कैंची धाम (Kainchi Dham) पहुंचेंगे।