IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा कप्तान शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने होगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: ‘फ़्लाइंग किस’ देना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, लग गया जुर्माना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई की टीम ने बेंगलुरु (Bengaluru) को 6 विकेट से मात दिया था। वहीं दूसरी तरफ गुजरात ने अपने पहले मैच मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की थी। सबसे बड़ी बात है की दोनों ही टीम की कमान इस बार युवा खिलाड़ियों के हाथ में है।
चेन्नई (Chennai) की टीम ने आईपीएल शुरू होने से 2 दिन पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की जगह पर युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात से मुंबई की टीम गए कप्तान हार्दिक पंड्या की जगह पर इस सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल निभा रहे है।
दोनों टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो चेन्नई का अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ टाइटंस को अगर मैच जीतना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उसके बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। उसके गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया जिससे टीम मैच जीतने में सफल रही।
गिल अभी 24 वर्ष के हैं और आईपीएल (IPL) में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं। रणनीतिक कौशल में माहिर मुख्य कोच आशीष नेहरा तथा अनुभवी डेविड मिलर और केन विलियम्सन की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाता है। दूसरी तरफ गायकवाड़ को करिश्माई धोनी का साथ मिलता है। गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई में पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
चेन्नई (Chennai) के पिछले मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने काफी रन लुटाए थे। उन्हें टीम में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार अंतिम एकादश में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। चेन्नई के लिए अच्छी बात यह रही कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन।