Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने कहा कि आपके तीन बार चुने हुए सीएम को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया है। सबको तोड़ने में लगे हुए हैं। यह दिल्ली (Delhi) के लोगो के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता सब जानती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः क्या दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की तैयारी? क्या कहता है क़ानून?
बता दें कि कल देर शाम करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने दिल्ली के सीएम आवास से केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। यह पहली बार हुआ है कि पद पर आसीन किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को किंगपिन बताया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi के CM केजरीवाल गिरफ्तार..गुस्से में AAP कार्यकर्ता
गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल की रात ईडी (ED) के लॉकअप में बीती। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी ने सीएम केजरीवाल के दस दिनों की रिमांड की मांग की। कोर्ट में काफी देर बहस हुई। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले पर अपना जजमेंट रिजर्व रख लिया।