Punjab School News: पंजाब के स्कूलों में शुरू होने वाले नए सत्र के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस बार बड़े स्तर पर तैयारी की है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने का काम आखिरी चरण में है। वहीं, 28 मार्च को राज्य के 19 हजार स्कूलों (Schools) में मेगा PTM होगी। जबकि, राज्य में 1 अप्रैल से स्कूलों का समय बदलेगा।
ये भी पढ़ेः मुफ्त राशन कार्ड धारकों को मान सरकार का बड़ा तोहफा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
शिक्षा विभाग (Education Department) के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों में 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। 20 मार्च तक सभी स्कूलों को रिजल्ट तैयार करने के लिए कहा गया था। वहीं, अब 28 मार्च को मेगा PTM रखी गई है। PTM का समय सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रहेगा। वहीं, पेरेंट्स भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सभी जिलों में नोडल अफसर भी नियुक्त किए गए हैं।
अप्रैल से सुबह 8 बजे लगेंगे स्कूल
शिक्षा विभाग (Education Department) के अनुसार 1 अप्रैल से स्कूल लगने का समय भी बदल जाएगा। शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर (Educational Calendar) के अनुसार प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेगा। जबकि मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल का समय भी 8 से 2 बजे रहेगा। सितंबर महीने तक समय ऐसा ही चलेगा। पहले प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से ढाई बजे तक था, जबकि समूह मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.50 तक था।