Noida News: नोएडा के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास घर बसाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट ने नोएडा ग्रेटर नोएडा के साथ ही पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं। विकास होना लाजमी भी है। क्योंकि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट तैयार हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट को जल्दी से जल्दी शुरू करने के साथ ही यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Industrial Development Authority) ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास हर प्रकार की सुविधाएं विकसित करने का अभियान भी चला रखा है। यीडा ने तय किया है कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलिज और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएंगी। दुनिया भर के छात्र जेवर एयरपोर्ट की बगल में आकर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः होली से पहले नोएडा Jaypee विश टाउन के फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी ख़बर
जेवर बनेगा शिक्षा का बड़ा हब
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को बनाने से लेकर सारा जिम्मा यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह के पास है। डा. अरूणवीर सिंह ने जानकारी दी कि नोएडा एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाला सेक्टर-22ई शिक्षा का बड़ा हब बनेगा। इससे आगामी योजनाओं के लिए जमीन की कमी नहीं होगी। किसानों से आपसी सहमति के आधार पर करीब 17 हेक्टेयर जमीन खरीदने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में जाम के असली ‘विलेन’ को पहचान लीजिए
लोकसभा चुनाव के कारण से काम प्रभावित न हो इसलिए 15 मार्च को ही सूचना जारी कर दी गई थी। वहीं, फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क की बाकी जमीन भी प्राधिकरण किसानों से सहमति के आधार पर खरीदेगा। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई शिक्षण संस्थानों ने यीडा सिटी में परिसर स्थापित करने में इच्छा जाहिर की है। इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने यीडा सिटी के सेक्टर-22ई और सेक्टर-17ए को विश्वविद्यालयों के केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी की है। फिलहाल, तीन विश्वविद्यालय जेबीएम, नरसी मोनजी और फोर स्कूल सेक्टर-22ई में निर्माणाधीन हैं। इस सेक्टर में 6 विश्वविद्यालयों को जमीन आवंटित करने की योजना है। इसके साथ ही सेक्टर-17ए में गलगोटिया और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का पहले से ही मे संचालन हो रहा है। आगामी योजना के तहत सेक्टर-22ई में 50 एकड़ के 2 प्लॉट और 26 एकड़ के 2 प्लॉट और सेक्टर-17ए में 30 एकड़ का प्लॉट आरक्षित किया गया है। इसके लिए गांव मोहम्मदाबाद खेड़ा की लगभग 17 हेक्टेयर जमीन किसानों से सहमति के आधार पर खरीदी जाएंगी। इसकी सूचना जारी कर 15 दिन में आपत्ति मांगी गई है। इसके बाद जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।