Bihar Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव को लिए बिहार में एनडीए (NDA) के बीच सीटों की डील पक्की हो गई है। बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि चिराग पासवान (Chirag Paswan) की एलजेपी 5 सीट और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की HAM पार्टी एक और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलपी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस (Pashupati Paras) को NDA से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का तीर..एक साथ कई शिकार!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के साथ जेडीयू से संजय झा, एलजेपी (आर) से राजू तिवारी ने सीटों का ऐलान किया। बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन एकसाथ होकर चुनाव लड़ेगा। बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के सभी दल पूरी ताकत लगाएंगे और जीत हासिल करेंगे।
बीजेपी के खाते में जो 17 सीटें गई है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र आरा, बक्सर और सासाराम की सीटें शामिल है।
तो वहीं जदयू (JDU) के खाते में कुल 16 सीट गई है, जिनमें बाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर सीट शामिल है।
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) 2020 में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान को सीट मिली है जिनमें वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया की सीट शामिल है। इसके अलावा जीतन राम मांझी की पारी HAM के खाते में 1 सीट गया कि गई है तो उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के खाते में भी 1 काराकाट की सीट गई है।
एनडीए (NDA) के सीट बंटवारा ऐलान के बाद अब साफ हो गया है कि पशुपति पारस और मुकेश सहनी की पार्टियां एनडीए से बाहर हो गई हैं। बता दें कि पशुपति कुमार अभी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) में कैबिनेट मंत्री भी हैं। पिछले दिनों चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पशुपति ने कहा भी था कि उनके साथ न्याय नहीं किया जा रहा है और वह एनडीए से अलग भी हो सकते हैं।