Vastu Tips: होली का त्योहार नजदीक है, हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। होली के त्योहार का इंतजार बेसब्री से इसलिए भी लोगों को रहता है क्योंकि माना जाता है कि सारे गिले सिकवे भूलकर वापस दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाने का शुभ अवसर यही होता है। वहीं, होली के त्योहार में लोग ये भी उम्मीद लगाते हैं कि जीवन की नई शुरुआत अच्छी यादों से कर सकें।
ऐसे में यदि आप भी अपनी साल 2024 की होली को बेहतरीन बनाना चाहते हैं और आर्थिक से लेकर परिवारिक उन्नति चाहते हैं तो होली से पहले अपने घरों से इन चीजों को बाहर कर दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे घर की सारी नेगेटिविटी ऊर्जा दूर हो जाएगी और पॉजिटिविटी का संचार बढ़ेगा।
जानिए कि कैसा लगता है वास्तु दोष
ये तो शायद आप भी जानते ही होंगें कि सनातन धर्म में आदमी की कुंडली की तरह ही वास्तु का भी बड़ा महत्व है। घर में मौजूद खिड़की दरवाजों की दिशा से लेकर इसमें रखे हुए वस्तुओ के कारण वास्तु दोष लग सकता है। वास्तु दोष मुख्य रूप से व्यक्ति की कमाई और स्वास्थ्य को अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि वास्तु दोष लग जाए तो घर में धन की समस्या खड़ी हो सकती है। देवी लक्ष्मी जी भी क्रोधित हो जाती हैं। जिस कारण घर में कुछ चीजों को रखना अशुभता लेकर के आती है। इसलिए होली के त्योहार से पहले ही आप इन चीजों को अपने घर से बाहर कर दें।
टूटा फूटा फर्नीचर
घर में टूटा फूटा फर्नीचर रखना अशुभ होता है। ऐसे में यदि आपके घर में टूटा फूटा फर्नीचर रखा हो जैसे कि मेज, सोफा, कुर्सी तो होली के त्योहार से पहले ही इसे बाहर कर दें।
पुराने टूटे चप्पल और बंद पड़ी घड़ी
यदि आपके घर में पुराने टूटे चप्पल रखें हैं और घड़ी बंद रखी है तो होली के त्योहार से पहले इसे अपने घर से बाहर कर दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार पुरानी और टूटे फूटे चप्पल जूते रखने से कंगाली आ सकती है और बंद घड़ी रखना घर में अशुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Holasthak 2024: आज से शुरू हुए होलाष्टक, होलिका दहन तक बंद रहेंगे ये 16 संस्कार
देवी देवताओं की खंडित मूर्ति
यदि आपके घर में देवी देवताओं की टूटी हुई मूर्ति रखी है तो होली का त्योहार शुरू होने से पहले या तो इसे पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें क्योंकि घरों में ऐसी प्रतिमा रखना दुर्भगाय की वजह बन सकता है। होली के त्योहार से पहले मूर्तियों को पवित्र नदियों में प्रवाहित करने के साथ नई मूर्तियों को इच्छानुसार स्थापित भी कर सकते हैं।
pic: social media
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मंदिर में गलती से भी न रखें खंडित मूर्ति, जीवन हो सकता है बरबाद