जून में होने वाले टी20 विश्वकप से टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बाहर हो गए है। BCCI सचिव जय शाह (Jai Shah) ने कंफर्म कर दिया है कि शमी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ेः 22 की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने बना डाला इतिहास, बड़े-बड़े धुरंधर छूट गए पीछे
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
भारत में हुए वनडे विश्वकप (ODI World Cup) में अपनी गेंदबाजी से लोहा मनवा चुके मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल अपने टखने की चोट से उबर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे।
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्वकप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे जिसके बाद सरकार में उन्हें अर्जुन अवार्ड भी दिया था। हाल ही में शमी अपने टखने की सर्जरी कराने के लिए यूके गए थे। शमी को लेकर जय शाह ने कहा, “शमी की सर्जरी हो गई है। वह भारत वापस आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है।
भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) की मेजबानी करेगा। शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहे। पिछले महीने हुई टखने की सर्जरी के कारण वह बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22 मार्च से शुरू हो रहे आगामी सत्र से भी बाहर रहेंगे। शमी ने भारत के लिए अपना पिछला मैच वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।